गैंगस्टर का आरोपित थाने से धक्का देकर फरार

संवाद सूत्र बदौसा गैंगस्टर का आरोपित थाने से सुरक्षा कर्मियों को धक्का देकर फरार हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:21 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:21 PM (IST)
गैंगस्टर का आरोपित थाने से धक्का देकर फरार
गैंगस्टर का आरोपित थाने से धक्का देकर फरार

संवाद सूत्र, बदौसा : गैंगस्टर का आरोपित थाने से सुरक्षा कर्मियों को धक्का देकर फरार हो गया। पुलिस नाकेबंदी कर उसकी तलाश कर रही है। हालांकि अभी तक फरार आरोपित को पुलिस नहीं पकड़ पाई है।

नरैनी कस्बा क्षेत्र के ग्राम पल्हरी निवासी गैंगस्टर आरोपित मंगल सिंह को शुक्रवार को पुलिस उसके घर से पकड़ कर बदौसा थाने लाई थी। वहां उससे शनिवार को पूछताछ चल रही थी। इसी बीच उसने शौच को जाने की इच्छा जाहिर की। सुरक्षा कर्मी उसे शौच कराने को ले जा रहे थे। परिसर से आरोपित सुरक्षा कर्मियों को धक्का देकर फरार हो गया। उसके भागने की जानकारी होने पर थाना प्रभारी कन्हैया लाल यादव से लेकर अन्य पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल गए। उसे आसपास हर जगह खोजा गया। लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस घटना को मीडिया के सामने छिपाने में लगी रही। हालांकि एएसपी महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि आरोपित होमगार्ड को धक्का देकर फरार हुआ है। शीघ्र गिरफ्तारी करने के थाने की पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। इसमें किस की लापरवाही रही है। मामले की जांच कराई जाएगी।

-----------------------------------

लूट की रही चर्चा, नहीं की पुष्टि

बांदा : कमासिन थाना क्षेत्र में एक ट्रक चालक को तमंचे से फायर कर 12 हजार रुपये लूटने की चर्चा है। हालांकि पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन वहां ट्रक चालक व कोई पीड़ित नहीं मिला। थाना प्रभारी रामाश्रय सिंह ने बताया कि कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामला सही नहीं लग रहा है।

--------------------------

महिला को पीटकर किया घायल

बांदा : तिदवारी थाना क्षेत्र के ग्राम गजनी निवासी सुकरू की 75 वर्षीय पत्नी तुलसा को पड़ोसियों ने मामूली बात को लेकर पीटकर घायल कर दिया। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को घटना की सूचना दी गई है।

-----------------------

खुदकुशी का किया प्रयास

बांदा : पैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम खप्टिहा निवासी 40 वर्षीय सौखीलाल ने फांसी लगाने का प्रयास किया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी