एसडीएम व सीओ देंगे रिपोर्ट, नहीं हो रहा अवैध खनन व ओवरलोडिग

जागरण संवाददाता बांदा अवैध खनन और ओवरलोडिग के खिलाफ जिलाधिकारी की नजरें फिर तिरछ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:51 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:51 PM (IST)
एसडीएम व सीओ देंगे रिपोर्ट, नहीं हो रहा अवैध खनन व ओवरलोडिग
एसडीएम व सीओ देंगे रिपोर्ट, नहीं हो रहा अवैध खनन व ओवरलोडिग

जागरण संवाददाता, बांदा : अवैध खनन और ओवरलोडिग के खिलाफ जिलाधिकारी की नजरें फिर तिरछी हो गई हैं। अंकुश लगाए जाने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। कहा कि इलाकाई लेखपाल से जांच कराने के साथ ही एसडीएम व सीओ इस बात की रिपोर्ट दें कि नियम विरुद्ध काम नहीं रहा है।

जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने सभी एसडीएम, सीओ व खनिज अधिकारी के साथ बैठक की। निर्देश दिए कि स्वीकृत खनन पट्टा में सीमा स्तंभ लगे होने चाहिए। पट्टा क्षेत्र में लगे कैमरा व तौल मशीन सही से काम करते मिलें। किसी कीमत में लिफ्टर मशीन का प्रयोग नहीं हो और खनन स्वीकृत क्षेत्र में ही होना चाहिए। ओवरलोडिग पर लगाम के निर्देश देते हुए कहा कि एमपी से आने वाले वाहनों में ईटीपी के साथ-साथ आइएसटीपी होना अनिवार्य है। लेखपाल से खनन स्थल की जांच कराने के साथ यह रिपोर्ट दें कि कहीं अवैध खनन या परिवहन नहीं हो रहा है। इस बाबत खान अधिकारी से पट्टे धारकों की बैठक कराने को कहा। एडीएम संतोष बहादुर सिंह, एएसपी महेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम सदर सुधीर कुमार समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।

--------------------

गंभीर प्रकरणों में शीघ्र कराएं कार्रवाई

जागरण संवाददाता, बांदा : जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बुधवार को अभियोजन कार्यों की समीक्षा की। फौजदारी वादों की सुनवाई के संबंध में कई बिदुओं पर समीक्षा की। शासकीय अधिवक्ताओं को निर्देश दिया कि गंभीर प्रकरणों में शीघ्र कार्रवाई कराई जाए। सम्मन वारंट तमीला व गवाहों की शत प्रतिशत गवाही सुनिश्चित कराई जाए। अपर जिला मजिस्ट्रेट संतोष बहादुर सिंह, एएसपी महेंद्र प्रताप चौहान, प्रभारी संयुक्त निदेशक अभियोजन, सहायक अभियोजन अधिकारी, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी, अपर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी, विशेष लोक अभियोजक आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी