प्लेटफार्म नंबर दो 100 मीटर बढ़ाने की संस्तुति

जागरण संवाददाता बांदा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय झांसी अखिल शुक्ला को रेलवे स्टेश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Feb 2022 11:19 PM (IST) Updated:Wed, 09 Feb 2022 11:19 PM (IST)
प्लेटफार्म नंबर दो 100 मीटर बढ़ाने की संस्तुति
प्लेटफार्म नंबर दो 100 मीटर बढ़ाने की संस्तुति

जागरण संवाददाता, बांदा : वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय झांसी अखिल शुक्ला को रेलवे स्टेशन के निरीक्षण में कई जगह अव्यवस्थाएं मिलीं। कहीं शौचालय बंद मिला तो कहीं पर पानी की कमी व गंदगी मिली। नालियां भी पानी की सप्लाई न होने से चोक मिली हैं। जिसमें उन्होंने व्यवस्था जल्द सही कराने के निर्देश दिए हैं। बंद टिकट विडों को चालू कराने के लिए कहा है। प्लेटफार्म नंबर दो को रर्निंग रूम की ओर 100 मीटर और बढ़ाने की संस्तुति की है।

सीनियर डीसीएम द्वितीय मंगलवार रात बुंदेलखंड एक्सप्रेस से बांदा स्टेशन यहां की समस्याओं को देखने आए थे। जिससे उसमें और सुधार कराया जा सके। बुधवार सुबह करीब 11 बजे उन्होंने प्लेटफार्म नंबर का निरीक्षण किया। वहां शौचालय बंद मिलने पर नाराजगी जाहिर की। जिसमें कर्मचारियों ने बताया कि बंदर टोटियां तोड़ देते हैं। उन्होंने सफाई रखने व संचालित करने को कहा है। प्लेटफार्म दो की ओर विडो बंद होने के साथ गंदगी मिली। पूछने पर बताया गया कि कोरोना काल से बंद है। उन्होंने विडो को जल्द संचालित कराने के निर्देश दिए हैं। जहिर क्लब के रास्ते से पटरी पार कर निकल रहे लोगों को देखकर आरपीएफ से सख्ती करने को कहा है। वहां बैरिकेटिग कराने के लिए कहा है। स्टेशन प्रबंधक एसके कुशवाहा ने प्लेटफार्म नंबर एक के शौचालय को बताया कि पानी की सप्लाई न हो पाने से बंद है। इसमें सीनियर डीसीएम ने शौचालय के अंदर जाकर देखा। वहां उन्हें नालियां चोक मिलने के साथ गंदगी मिली। जिसमें संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार कराने के लिए निर्देशित किया है। कैंटीन के स्टाल में रखे पेय पर्दाथों की तिथि व मूल्य की जांच कराने को कहा है। सीनियिर डीसीएम ने दैनिक जागरण से बातचीत में बताया कि स्टेशन में यात्री सुविधाएं ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। पोर्च एंडीकेशन लग गए हैं। ट्रायल चल रहा है। इसे जल्द पूरी तरह चालू किया जाएगा।

यह भी देखा

- मालगोदाम को देखकर जहां ट्रक आते हैं गेट लगवाने के लिए कहा है। जिससे बोरियां न चोरी हों।

- माल उतारने व चढ़ाने के लिए स्लीपर का निर्माण कराने के निर्देश दिए।

- विश्रामालय की सीढ़ी के बगल का गेट खुला होने से नाराज हुए। उसे बंद कराने को कहा।

- प्रतिक्षालय में दर्शानिक स्थलों की जानकारी अंकित कराने को कहा। वहां के शौचालय का मग चोरी जाना बताया गया।

- स्टेशन मुख्य गेट के पास आरपीएफ की टूटी हेल्प डेस्क मिलने पर सुधार कराने के निर्देश दिए।

- अवैध पार्किंग व गंदगी फैलाने, मास्क न लगाने पर जुर्माना की कार्रवाई करने को निर्देशित किया।

chat bot
आपका साथी