छह माह से आपूर्ति ठप, बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग

संवाद सहयोगी, नरैनी : जल की जीवन है मगर शायद इस स्लोगन को जल विभाग ही भूल गया। तभी नरैनी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 Dec 2018 10:24 PM (IST) Updated:Mon, 31 Dec 2018 10:24 PM (IST)
छह माह से आपूर्ति ठप, बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग
छह माह से आपूर्ति ठप, बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग

संवाद सहयोगी, नरैनी : जल की जीवन है मगर शायद इस स्लोगन को जल विभाग ही भूल गया। तभी नरैनी क्षेत्र के अधिकांश मोहल्लों में पिछले छह माह से लोगों को की जाने वाली जल आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद है। लोग बूंद-बूंद पानी के लिए इधर से उधर भाग रहे है। ऐसा भी नहीं कि इसकी जानकारी विभाग के उच्च अधिकारियों के पास नहीं मगर सुनने वाला कोई नहीं।

जल संस्थान के नलकूप द्वारा शहर के पटेल नगर, शुकलन टोला, पटकन टोला, में रहने वालों को जल आपूर्ति की जाती है। मगर पिछले दिनों पंप में कमी आ जाने के कारण ये आपूर्ति बाधित कर दी गई। इससे लोग बूंद-बूंद पानी को तरसने लगे। एक बाल्टी पानी के लिए भी लोगों को दूसरे मोहल्लों में जाना पड़ता है।

-----------------------

सरकारी आवास होने के बाद भी निवास नहीं करते अवर अभियंता

नरैनी में अवर अभियंता को रहने का सरकारी आवास है। साथ ही जिलाधिकारी के सख्त निर्देश भी हैं कि सभी ब्लाक व तहसील के अधिकारी व कर्मचारी कार्य स्थान पर ही निवास करें। बावजूद इसके जल विभाग के अवर अभियंता यहां निवास नहीं करते।

------------------------

बजट न होने के कारण उक्त बोर का पंप खराब है। व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। शीघ्र ही इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी।

राहुल कुमार, अवर अभियंता, जल संस्थान।

chat bot
आपका साथी