ओवरलोड सात ट्रक पकड़े, होगी 2.20 लाख राजस्व वसूली

जागरण संवाददाता बांदा ओवरलोडिंग को लिए जिलाधिकारी ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। इसक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 04:52 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 04:52 PM (IST)
ओवरलोड सात ट्रक पकड़े, होगी 2.20 लाख राजस्व वसूली
ओवरलोड सात ट्रक पकड़े, होगी 2.20 लाख राजस्व वसूली

जागरण संवाददाता, बांदा : ओवरलोडिंग को लिए जिलाधिकारी ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। इसके लिए अधिकारियों को 18 जनवरी तक विशेष जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। आदेश मिलने के बाद खनिज अधिकारी ने टीम के साथ वाहनों की जांच की। इस दौरान सात ओवरलोड ट्रक मिले जिन्हें सीज कर दिया गया।

जिले में खनन घाटों से ओवरलोड ट्रक बेखौफ होकर निकल रहे हैं। शासन तक इसकी शिकायत पहुंच गई। खनिज निदेशक डॉ. रोशन जैकब ने ऐसे वाहनों के खिलाफ कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह के निर्देश पर खनिज अधिकारी सुभाष सिंह ने गिरवां व मवई चौराहे पर जांच अभियान चलाया। सुभाष सिंह ने बताया कि बिना परिवहन प्रपत्र व ओवरलोडिग में चार ट्रकों को गिरवां थाने में सीज कराया गया है। जबकि देहात कोतवाली में तीन वाहनों को जब्त कर खड़ा कराया गया है। जब्त किए गए वाहनों से करीब 2.20 लाख रुपये की राजस्व वसूली की जाएगी।

chat bot
आपका साथी