बाइक में टक्कर मार पलटी बस, एक की मौत

जागरण संवाददाता, बांदा : झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक में टक्कर मारने के बाद अ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Aug 2018 10:09 PM (IST) Updated:Wed, 29 Aug 2018 10:09 PM (IST)
बाइक में टक्कर मार पलटी बस, एक की मौत
बाइक में टक्कर मार पलटी बस, एक की मौत

जागरण संवाददाता, बांदा : झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक में टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हुई रोडवेज बस पलट गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि बस में सवार मां-बेटे सहित 18 यात्री घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार दोपहर रोडवेज बस शहर से सवारियों को लेकर कर्वी की ओर जा रही थी। बस में पचास से ज्यादा यात्री सवार थे। बस जैसे ही खुरहंड व महुआ के बीच हनुमान मंदिर के पास पहुंची तभी अनियंत्रित हो गई। इससे पहले चालक संभाल पाता, बस बाइक सवार को टक्कर मारती हुई रोड किनारे खंती में पलट गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जानकारी पर खुरहंड चौकी की पुलिस भी पहुंच गई। बाइक सवार हरिओम लखेरा (30) निवासी चूड़ी गली अतर्रा सहित सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान हरिओम की मौत हो गई। हादसे में घायल एक दर्जन मामूली घायलों ने अपना उपचार प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र महुआ व अन्य जगहों पर कराया। घायलों का आरोप था कि जिस समय हादसा हुआ बस की रफ्तार तेज थी। चालक चलती बस से हादसा होने के पहले कूदकर फरार हो गया था। हरिओम दुकान का समान लेने के लिए बांदा आ रहा था।

------------------------

ये हुए घायल

बस सवार घायल रीतेश श्रीवास्तव मोहल्ला पंजाबी कालोनी बांदा, बरातीलाल, उनका बेटा विजय लालथोक अतर्रा, सुनीता देवी पत्नी सुनील करहिया हमीरपुर, उनका पुत्र भरतलाल, बदलू निवासी ग्राम तीरथपुर आदि।

chat bot
आपका साथी