समर्थन नहीं तो नोटा में जाएगा वोट

जागरण संवाददाता, बांदा : शहर कोतवाल का स्थानांतरण न होने से अधिवक्ताओं का आक्रोश बढ़ता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 10:35 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 10:35 PM (IST)
समर्थन नहीं तो नोटा में जाएगा वोट
समर्थन नहीं तो नोटा में जाएगा वोट

जागरण संवाददाता, बांदा : शहर कोतवाल का स्थानांतरण न होने से अधिवक्ताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को अधिवक्ता संघ ने बैठक कर एक स्वर में प्रस्ताव पारित किया । कहा कि जब तक तबादला नहीं होता हड़ताल समाप्त नहीं होगी। जनप्रतिनिधि यदि उनका समर्थन नहीं करेंगे तो आगामी लोकसभा चुनाव में अधिवक्ताओं के परिवारों के वोट नोटा में जाएंगे। इसके साथ ही एसपी और डीआइजी का घेराव करने का निर्णय भी लिया गया। संघ अध्यक्ष ने कहा कि मांग पूरी न होने पर 19 जनवरी से अनशन की शुरुआत करेंगे।

शहर कोतवाल के स्थानांतरण को लेकर आयोजित संघ की बैठक में अधिवक्ताओं ने तय किया कि शहर कोतवाल के स्थानांतरण के बिना वह किसी हाल में हड़ताल खत्म नहीं करेंगे। भले ही हड़ताल सालभर जारी रखनी पड़े। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी जीतू ने कहा कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे से कोतवाल के स्थानांतरण की मांग को लेकर एसपी और डीआईजी का घेराव किया जाएगा। कार्रवाई नहीं हुई तो 19 जनवरी से अधिवक्ता क्रमिक अनशन शुरू करेंगे।इसके बाद भी यदि कार्रवाई नहीं हुई तो बार संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। डा. विचित्रवीर ¨सह को पत्राचार की जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही कहा गया कि सभी पूर्व अध्यक्ष समय-समय पर बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे। बैठक में कहा गया कि संघ की ओर से सभी जनप्रतिनिधियों को पत्र भेजकर कहा जाएगा की संघ की बैठक में आकर वह समर्थन दें। अन्यथा किसी भी दल के नेता उनके परिवारों के वोट की उम्मीद न करें। अधिवक्ताओं ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि यदि जल्द कोतवाल का तबादला नहीं हुआ तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। बैठक में महासचिव श्याम ¨सह, आनंद सिन्हा, जागेश्वर यादव, राघवेंद्र भदौरिया, प्रशांत ¨सह, विचित्रवीर ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी