हंगामे के बीच लगभग डेढ़ करोड़ का बजट पास

संवाद सूत्र जसपुरा जसपुरा विकासखंड सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के कार्यकाल की अंतिम बैठ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Oct 2020 06:01 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2020 05:07 AM (IST)
हंगामे के बीच लगभग डेढ़ करोड़ का बजट पास
हंगामे के बीच लगभग डेढ़ करोड़ का बजट पास

संवाद सूत्र, जसपुरा : जसपुरा विकासखंड सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के कार्यकाल की अंतिम बैठक हुई। क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में कई बिदुओं पर हंगामा हुआ। कुछ प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। विधायक ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बीडीसी सदस्य व ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी अमित कुमार यादव को निशाने पर रखा और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। आरोप है कि डीसी मनरेगा ने अपने अधीनस्थ कर्मचारी का पक्ष लेते हुए प्रधानों की बात को अनसुनी कर दिया। इस पर हंगामा होने लगा। सभी लोग मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। बैठक में पहुंचे तिदवारी विधायक बृजेश कुमार प्रजापति ने प्रधानों व बीडीसी सदस्यों को शांत कर आश्वस्त किया कि संबंधित अधिकारी के ऊपर जांच कराकर कार्यवाही की संस्तुति की जाएगी। हंगामे के बीच लगभग डेढ़ करोड़ रुपये ब्लॉक क्षेत्र में स्वच्छता में खर्च करने के बिल मंजूर किए गए। बैठक में ब्लाक प्रमुख जगतवीर सिंह, सहित क्षेत्रीय प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, विभागीय अधिकारी आदि मौजूद रहे। खंड विकास अधिकारी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया।

chat bot
आपका साथी