नवाब टैंक में जल्द बलेगा बैडमिंटन, बॉलीवाल कोर्ट व ओपन जिम

जागरण संवाददाता बांदा प्राचीन नवाब टैंक में सुबह-शाम सैर करने जाने वालों को जल्द नजारा ब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 05:54 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 05:54 PM (IST)
नवाब टैंक में जल्द बलेगा बैडमिंटन, बॉलीवाल कोर्ट व ओपन जिम
नवाब टैंक में जल्द बलेगा बैडमिंटन, बॉलीवाल कोर्ट व ओपन जिम

जागरण संवाददाता, बांदा : प्राचीन नवाब टैंक में सुबह-शाम सैर करने जाने वालों को जल्द नजारा बदला दिखाई देगा। इसका और सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। यहां बैडमिटन व बॉलीबाल कोर्ट के अलावा जिम की भी सुविधा मिलेगी। चित्रकूटधाम मंडलायुक्त दिनेश सिंह, आइजी के. सत्यनारायण और जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने शनिवार को निरीक्षण किया। सौंदर्यीकरण कराए जाने के निर्देश दिए।

आयुक्त दिनेश कुमार सिंह, आइजी के. सत्यनारायण और डीएम आनंद कुमार सिंह नवाब टैंक का निरीक्षण करने पहुंचे। अधिकारियों ने नवाब टैंक का नक्शा देखा। परिसर का निरीक्षण करते हुए इसका और कायाकल्प करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने विकास प्राधिकरण सचिव, सहायक अभियंता व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि नवाब टैंक का सौंदर्यीकरण कराने के लिए कार्ययोजना तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करें। कहा कि पार्क के विकास के लिए पौधारोपण कराया जाए। बैडमिटन व बॉलीवॉल कोर्ट के साथ ओपन जिम भी बनाया जाए। इसकी पूरी कार्ययोजना जल्द बनाएं।

chat bot
आपका साथी