नाम शिवपुरी मोहल्ला, सुविधाएं कुछ भी नहीं

संवाद सहयोगी, अतर्रा : नगर पालिका के वार्ड-7 का नाम तो शिवपुरी है, पर यहां सुविधाएं कुछ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Oct 2018 10:36 PM (IST) Updated:Sun, 14 Oct 2018 10:36 PM (IST)
नाम शिवपुरी मोहल्ला, सुविधाएं कुछ भी नहीं
नाम शिवपुरी मोहल्ला, सुविधाएं कुछ भी नहीं

संवाद सहयोगी, अतर्रा : नगर पालिका के वार्ड-7 का नाम तो शिवपुरी है, पर यहां सुविधाएं कुछ भी नहीं हैं। वार्ड में सफाई और जल निकासी की सबसे बड़ी समस्या है।पिछले कार्यकाल में यहां चेयरमैन ने सड़क व नालों के निर्माण में करीब एक करोड़ रुपये खर्च किए थे। 70 लाख रुपये नाला निर्माण व 35 लाख से सड़कों का निर्माण कार्य हुआ था।फिर भी बदहाली दूर नहीं हो सकी। सफाई कर्मचारियों की लापरवाही से यहां महीनों ने झाड़ू नहीं लगती। दलित बस्ती होने के कारण इनकी आवाज भी कोई नहीं सुनता। नालों की सफाई न होने के कारण समस्या बनी है। नाले निर्माण पूरा न होने से जलभराव की समस्या है। विद्युत पोलो की जगह यहां बांस बल्ली के सहारे घरों में रोशनी की जा रही है। बीते दो पंच वर्षीय पहले बनी सड़कें व पुलिया ज्यादातर क्षतिग्रस्त हो गई है। आने-जाने वाले राहगीर जरा सा चूक जाएं तो हादसा निश्चित है। नियमित साफ-सफाई न होने से हर तरफ गंदगी व कूड़े के ढेर हैं।

--------------

-वार्ड- 07 शिवपुरी

कुल आबादी- 3300

कुल वोटर- 1085

विकास में खर्च धनराशि- 1 करोड़ 05 लाख

सभासद- देवीदीन (कांग्रेस)

------------

क्या कहते हैं मोहल्लेवासी

-नियमित साफ सफाई न होने से दिन भर सड़कों में कूड़ा फैला रहता है। कई बार वार्ड सभासद सहित पालिका अध्यक्ष को अवगत कराया है। लेकिन समस्या जस की तस बनी है।-जानकी

-पालिका ने बीते कार्यकाल में नाला निर्माण कार्य शुरू कराया था। यह आज भी अधूरा है। जिसके कारण जल निकासी की समस्या बनी हुई है। बारिश में बुरी स्थिति हो जाती है।-बबलू

-मोहल्ले में बीते कई वर्षों पहले ज्यादातर सड़कें बनी थीं। अब ये जगह जगह से टूट गई हैं। कई बार पालिका कार्यालय में लिखित शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अभी तक सुनवाई नही हुई।-सुनीता

-मोहल्ले में विद्युत पोल न लगाए जाने के कारण ज्यादातर लोग लकड़ी की बांस-बल्ली के सहारे विद्युत तार खींच कर बिजली घर तक लाए हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।-भैयालाल

--------------

बोले जिम्मेदार :

-क्षतिग्रस्त सड़कों व पुलिया के प्रस्ताव पास है। शीघ्र ही टेंडर कराकर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। अधूरे पुराने निर्माण भी पूरे कराए जा रहे हैं। -नरेंद्र कुमार मिश्रा, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका

------------------

-सड़कों की नियमित सफाई सहित क्षतिग्रस्त पुलिया व सड़क निर्माण के लिए बोर्ड की पहली बैठक में प्रस्ताव दे दिया था। लेकिन एक वर्ष होने को है। कार्य की शुरुआत नहीं हुई है।-देवीदीन, वार्ड सभासद

chat bot
आपका साथी