गरफ्तारी की मांग के लिए डीआइजी को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता बांदा बुंदेलखंड किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने अपने साथी के साथ हुई मा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:32 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:32 PM (IST)
गरफ्तारी की मांग के लिए डीआइजी को सौंपा ज्ञापन
गरफ्तारी की मांग के लिए डीआइजी को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, बांदा : बुंदेलखंड किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने अपने साथी के साथ हुई मारपीट पर रिपोर्ट दर्ज करायी थी। कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया। पदाधिकारियों ने डीआइजी कार्यालय में धरना देकर गिरफ्तारी की मांग की।

बुंदेलखंड किसान यूनियन के उपाध्यक्ष श्रवण कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारी डीआइजी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने महोबा जिला के थाना कुलपहाड़ के ग्राम मगरौलाकला निवासी अखिलेश रावत पर जानलेवा हमले के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर धरने पर बैठ गए। आइजी जोन चित्रकूटधाम मंडल के.सत्यनारायन ने पीड़ित से वाकया जानकर पुलिस अधीक्षक महोबा को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। उनके आश्वासन पर बुंदेलखंड किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने संतोष जताया। इस दौरान बालाजी, अनूपा सिंह, मोतीलाल द्विवेदी, शालिनी सिंह, सीमा वर्मा, रवींद्र कुमार, प्रदीप, प्रेम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी