पति की तलाश में बांदा पहुंची झारखंड की युवती

जागरण संवाददाता बांदा चार वर्ष पूर्व प्रेम विवाह के बाद युवक लॉकडाउन में पत्नी को छोड़क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:08 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:05 AM (IST)
पति की तलाश में बांदा पहुंची झारखंड की युवती
पति की तलाश में बांदा पहुंची झारखंड की युवती

जागरण संवाददाता, बांदा : चार वर्ष पूर्व प्रेम विवाह के बाद युवक लॉकडाउन में पत्नी को छोड़कर घर लौट आया। कई दिनों तक इंतजार के बाद युवती पति की तलाश में बांदा पहुंची। रोडवेज बस स्टैंड पर उसकी तस्वीर दिखा लोगों से जानकारी लेते देख भीड़ जुट गई। उसका कहना था कि पति का फोन बंद बता रहा है, वह चिल्ला के ग्राम दोहतरा गांव में रहता है। सूचना पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस चौकी ने उसे चिल्ला थाना भेज दिया।

झारखंड के सिमडेगा निवासी युवती रानी टेटे ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में रहती थी।जहां चिल्ला के दोहतरा गांव निवासी विकास ने उसके साथ तीन वर्ष पहले प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद लॉकडाउन में वह अपने घर चला आया। जिसकी तलाश में वह बांदा आई है। रोडवेज में उसने अपने पति के बारे में लोगों से पूछना शुरू किया तो भीड़ लग गई। उसका कहना था कि पति का फोन बंद बता रहा है। पति उसे नहीं मिला तो वह खुदकुशी कर लेगी। इससे रोडवेज में मौजूद लोगों ने उसे समझाकर किसी तरह शांत कराया। सिविल लाइन चौकी की पुलिस ने उसे चिल्ला थाने भेजा है। जिससे उसके पति की वहां से खोज खबर मिल सके।

chat bot
आपका साथी