मादक पदार्थ व अवैध असलहा संग पांच गिरफ्तार

संवाद सहगोयी बबेरू/बिसंडा/अतर्रा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थ और अवैध असलहों संग पुि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 07:39 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 07:39 PM (IST)
मादक पदार्थ व अवैध असलहा संग पांच गिरफ्तार
मादक पदार्थ व अवैध असलहा संग पांच गिरफ्तार

संवाद सहगोयी, बबेरू/बिसंडा/अतर्रा : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थ और अवैध असलहों संग पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। बरामद असलहों में लाइसेंसी रायफल के साथ तमंचा और जिदा कारतूस शामिल हैं।

बिसंडा थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह दारोगा धनंजय सिंह व टीम के साथ गश्त पर थे। तभी मुखबिर ने मिलाथू के पास असलहाधारियों के मौजूद होने की सूचना दी। पुलिस टीम ने मिलाथू गांव में छापेमारी की तो कुछ लोग भागते दिखे। जिनको पकड़ लिया गया। थानेदार ने बताया कि गांव निवासी अरविद, जय प्रकाश उर्फ बबाली और सुशील पटेल को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक लाइसेंसी रायफल 315 बोर, छह कारतूस व दो खोखा बरामद हुए हैं। सभी को जेल भेज दिया गया।

इधर, बबेरू पुलिस ने मर्का तिराहे के पास संदिग्ध हालात में घूम रहे युवक को गिरफ्त में लिया। तलाशी में तमंचा बरामद हुआ। कयास है कि वह किसी वारदात के इरादे से पहुंचा था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि कस्बा इंचार्ज सुजीत कुमार जायसवाल, अनूप मिश्र ने मर्का के भभुआ गांव निवासी अमित दुबे को गिरफ्तार किया है। जिसके पास एक तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए हैं।

उधर, अतर्रा पुलिस के हाथ मादक पदार्थ तस्कर चढ़ गया। प्रभारी निरीक्षक अरविद सिंह गौर व पवन कुमार पांडेय गश्त पर थे। तभी नहर के पास संदिग्ध हालात में घूम रहे युवक को पकड़ा। जिसके पास दो किलो दो सौ ग्राम गांजा, एक तमंचा व तीन कारतूस बरामद हुए। थानेदार अरविद सिंह ने बताया कि भवानीगंज मोहल्ला की भद्रकाली रोड निवासी शिव तिवारी उर्फ शिवाकांत को गिरफ्तार किया गया है। शिवाकांत के ऊपर नौ आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी