जागरण ई -पेपर पर 10% की छूट कोड: JAGRAN_NY अभी खरीदें

सड़क हादसे में घायल किसान की उपचार के दौरान मौत

जागरण संवाददाता बांदा खेत से लौटते समय अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार किसान गंभी

JagranPublish:Fri, 22 Oct 2021 04:34 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 04:34 PM (IST)
सड़क हादसे में घायल किसान की उपचार के दौरान मौत
सड़क हादसे में घायल किसान की उपचार के दौरान मौत

जागरण संवाददाता, बांदा : खेत से लौटते समय अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजन के कानपुर ले जाने पर वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना से स्वजन बेहाल हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर लिखा-पढ़ी की है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला बंगालीपुरा निवासी रामभरोसे का 36 वर्षीय पुत्र किसान रामदीन बुधवार शाम अपने गांव गोरखरही खेत गए थे। वहां से रात में बाइक पर वापस लौटते शहर के मंडी समिति के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लग गई थी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घायल किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखकर कानपुर ले जाने की सलाह दी थी। इससे स्वजन कानपुर के एक निजी अस्पताल ले गए थे। गुरुवार रात वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पिता समेत अन्य स्वजन ने बताया कि उनके पास करीब छह बीघा जमीन है। इसके अलावा परिवार के भरण-पोषण के लिए किसान रामदीन करीब आठ बीघा जमीन बटाई लिए थे। ट्रैक्टर से दूसरों के खेतों की जुताई भी करते रहे हैं। उनके दस माह का एक बेटा है। कोतवाली निरीक्षक योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभी स्वजन की ओर से तहरीर नहीं मिली है। इससे मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

------------------------

डेढ़ माह पहले भी घर में हो चुकी है गमी

- सड़क में हादसे में दम तोड़ने वाले किसान चार भाइयों में दूसरे नंबर के थे। उनके घर में डेढ़ माह पहले भी भाई राधे गोविद की बीमारी से मौत हो चुकी है। स्वजन अभी राधे के गम से उबर नहीं पाए थे। घर में चंद दिनों के अंदर दूसरी मौत हो गई है। पत्नी कल्पना समेत अन्य स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

Posted By

आपकी फ्री प्राइम खबरें पढ़ने की सीमा पूरी हो गई है।

खरीदें जागरण प्राइम का सब्सक्रिप्शन और उठाएं अन्य सुविधाओं का लाभ

Dismiss
जागरण प्राइम पढ़ने के लिए धन्यवाद

फ्री अकाउंट के साथ विशेष सुविधाओं का लाभ उठाये


आपको मिलेगा:

  • सीमित विज्ञापन अनुभव
  • न्यूजलेटर
  • रूचि अनुसार खबरें
Dismiss

सीमित विज्ञापन अनुभव और सभी प्राइम लेख पढ़ने के लिए कृपया सब्सक्राइब कीजिए

सब्सक्रिप्शन प्लान के जरिये जागरण प्राइम का हिस्सा बनें

1 फ्री प्राइम लेख बाकी है

सब्सक्रिप्शन के साथ असीमित प्राइम लेख पढ़ें