बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने को सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, बबेरू : न्यायालय के आदेश के बावजूद शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी लगाये जाने से संघ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Sep 2018 04:47 PM (IST) Updated:Sat, 01 Sep 2018 04:47 PM (IST)
बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने को सौंपा ज्ञापन
बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने को सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, बबेरू : न्यायालय के आदेश के बावजूद शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी लगाये जाने से संघ खफा है। व्यवस्था में सुधार कराने के लिए उन्होंने ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने की मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

शनिवार को प्राथमिक शिक्षक संघ कमासिन ब्लाक के अध्यक्ष आशुतोष गौतम व मंत्री राजेश यादव के नेतृत्व में शिक्षकों ने तहसीलदार सुनील कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्या बताई। कहा कि उच्च न्यायालय व आयुक्त के आदेश के बाद भी बीएलओ ड्यूटी में शिक्षकों को लगाया जा रहा है। इससे शिक्षण कार्य अवरुद्ध होते हैं। ज्ञापन में कहा कि जिले की कई तहसीलों में शिक्षको को अब इस कार्य से अलग रखा गया है। इस कार्य में शिक्षामित्र, अनुदेशक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लगाए गए हैं। पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि बीएलओ ड्यूटी से नहीं हटाया गया तो संगठन आंदोलन को मजबूर होगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस दौरान संघ के अमित विश्वकर्मा, रामराज यादव, अमित कुमार, अनिल अग्निहोत्री, रामबाबू, रामप्रकाश साहू, दया निधान, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी