डिप्टी सीएम आज शहर में, संगठन महामंत्री आएंगे पहले

जागरण संवाददाता बांदा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल रविव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 11:05 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 11:05 PM (IST)
डिप्टी सीएम आज शहर में, संगठन महामंत्री आएंगे पहले
डिप्टी सीएम आज शहर में, संगठन महामंत्री आएंगे पहले

जागरण संवाददाता, बांदा : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल रविवार को शहर में रहेंगे। शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं भाजपा तैयारियों में जुटी रही। जिला कार्यालय में बैठक कर जिम्मेदारियों पर चर्चा करते हुए अंतिम रूप दिया गया।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सुबह साढ़े 11 बजे चित्रकूट हवाई पट्टी पहुंचेंगे, जहां से सड़क मार्ग से दोपहर करीब एक बजे बांदा सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके बाद जीआइसी ग्राउंड में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

इधर, जिला कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद व अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रमों को लेकर बैठक की। तैयारियों पर चर्चा करने के साथ विभिन्न जगहों के कार्यकर्ताओं के लिए वाहनों की जिम्मेदारी भी दी गई।

संगठन महामंत्री सुनील बंसल पहुंचेंगे सुबह

संगठन महामंत्री सुनील बंसल सुबह करीब साढ़े 11 बजे नवनिर्मित जिला कार्यालय पहुंच जाएंगे। सड़क मार्ग से तिदवारी होते हुए आने के दौरान उनके साथ हमीरपुर के सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के आने की संभावना है। सांसद प्रतिनिधि स्वदेश गौरव शिवहरे के मुताबिक डिप्टी सीएम की अगुवाई के लिए सांसद आरके पटेल चित्रकूट जा सकते हैं। इधर, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी और तिदवारी विधायक बृजेश

------------------------

नए साल में डिप्टी सीएम देंगे सड़कों की सौगात

जागरण संवाददाता, बांदा : नए साल में अपने पहले आगमन पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जिले को सड़कों की सौगात देंगे। जीआइसी मैदान में 47 मार्गों का लोकार्पण व 16 का शिलान्यास करेंगे। इनमें ज्यादातर मार्ग ग्रामीण क्षेत्रों के शामिल हैं।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद रविवार को कई कार्यक्रमों में शरीक होंगे। जीआइसी मैदान में जनसभा को संबोधित करने के अलावा लोक निर्माण विभाग के 63 कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। जिले को कई नई सड़कें मिल जाएंगी। जो ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ती हैं। वहीं नए मार्गों के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। जिला पंचायत परिसर स्थित अटल वाटिका में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। शनिवार को दिनभर कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां पूरी की जाती रहीं।

संपर्क मार्गों का और बिछेगा जाल

लोकार्पण कार्यों की फेहरिस्त पर नजर डालें तो इनमें मुख्य रूप से मटौंध, गौरिहार मार्ग, अमवां से नाहरपुर, करगेहना से तकुली, ठाकुरजी मंदिर शेरपुर से पिथौराबाद, महुआ तिदवारा रजबहा से नेवादा, सौंता से अर्जुनाह, पंचमपुर से गुढ़ाखुर्द, सहेवा से घुरौंडा, बांसी से मिट्ठूपुरवा, इटरा मरौली से नाई, दरबारीपुरवा जैसे संपर्क मार्गों सहित तिदवारी-पपरेंदा, जसपुरा-सुमेरपुर मार्ग के सु²ढी़करण, गौरीकला से रामपुर चौडगरा संपर्क मार्ग, बिछवाही में शंकर जी के मंदिर तक संपर्क मार्ग, लोहारी से सिंहपुर आदि मार्गों का लोकार्पण एवं बांदा के फतेहपुर-बबेरू-अतर्रा व नरैनी करतल मार्ग के चौड़ीकरण, बिसंडा मार्ग के चौड़ीकरण, बिसंडा-ओरन-पहाड़ी मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे।

chat bot
आपका साथी