कैंप में की बेसहारा बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच

जागरण संवाददाता, बांदा : क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के तत्वावधान में गुरुवार को नर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jan 2019 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jan 2019 11:00 PM (IST)
कैंप में की बेसहारा बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच
कैंप में की बेसहारा बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच

जागरण संवाददाता, बांदा : क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के तत्वावधान में गुरुवार को नरैनी रोड स्थित वृद्धा आश्रम में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस दौरान करीब 60 बजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इनमें 5 बुजुर्ग बीमार मिले। सभी को मुफ्त दवाएं व सलाह दी गई।

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी वरुण गुप्ता ने कैंप में बुजुर्गों को ठंड से बचने के उपाय बताए। बीमारी की स्थिति में सजग रहने की सलाह दी। इस दौरान चिकित्साधिकारी डा.राजेश कुमार राजपूत, डा.ऊषा अहिरवार, व फार्मासिस्ट मदन गोपाल कुशवाहा तथा चंद्रपाल आदि ने बुजुर्गों की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाएं दी। कहा कि सर्दी में बुजुर्गों के लिए खतरा रहता है। इसलिए वह ठंडे पानी में स्नान करने से बचे। तन को पूरी तरह ढक कर रखें। सर्दी जुकाम व बुखार की शिकायत हो अच्छे चिकित्सक से तुरंत उपचार कराएं। इस दौरान बुजुर्गों को ताकत की दवाइयां मुफ्त दी गईं। कैंप में वृद्धाश्रम के अधीक्षक समेत तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी