किराना दुकानदार के घर से नकदी व जेवर चोरी

जागरण संवाददाता बांदा शहर में चोर एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। चोरों ने दुकानदार क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:30 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:30 PM (IST)
किराना दुकानदार के घर से नकदी व जेवर चोरी
किराना दुकानदार के घर से नकदी व जेवर चोरी

जागरण संवाददाता, बांदा : शहर में चोर एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। चोरों ने दुकानदार के घर में घुसकर नकदी जेवर में हाथ साफ कर दिया। पुलिस को घटना की दूसरे दिन शाम तक जानकारी नहीं हुई है। चौकी पुलिस तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है। पुलिस घटनास्थल को पूरे दिन देखने नहीं गई।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिविल लाइंस डायट के नजदीक छत्रपाल सिंह अपने घर में किराने की दुकान करता है। शुक्रवार रात करीब 12 बजे वह और उसके स्वजन बाहर के कमरे में सो गए थे। देररात चोर छत के रास्ते घर के अंदर दाखिल हुए। किसी को कानो-कान भनक लगती चोरों ने पीछे के कमरे में रखे 53 हजार रुपये नकद व सोने का मंगलसूत्र, चैन, अंगूठी, पायल, बिछुआ, नाती के सोने चांदी के हाय, चंद्रमा आदि जेवर लेकर फरार हो गए। शनिवार सुबह घर के लोग नींद से जगे तो घर का सामान फैला मिला। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि करीब दो लाख का चोरी से उन्हें नुकसान हुआ है। चोरों ने पूरे मकान में कीमती सामान व रुपये आदि की खोजबीन की है। सिविल लाइंस चौकी इंचार्ज चंद्रपाल सिंह ने बताया कि अभी तक किसी ने घटना की सूचना नहीं दी है। इससे घटना की कोई जानकारी नहीं है।

-----------------------------------

6 माह पहले भी घर में हो चुकी है चोरी

- पीड़ित दुकानदार के घर 6 माह पहले भी चोर घुस चुके हैं। पुलिस गश्त न होने से चोर कीमती सामान लेकर फरार हो गए थे। घटना का अभी तक पर्दाफाश नहीं हुआ है। इसी तरह वर्ष 2014 में उसके साथ घर के नजदीक की सड़क में अज्ञात लोगों ने राहजनी की थी। नकदी लूटने की शिकायत पुलिस से की गई थी। उसमें भी आरोपितों को पुलिस नहीं पकड़ पाई थी।

chat bot
आपका साथी