खड़े ट्रैक्टर में कार भिड़ी, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

जागरण संवाददाता, बांदा : पुआल भरे खड़े ट्रैक्टर पर बरीक्षा कार्यक्रम से लौट रही कार पीछ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 10:48 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 10:48 PM (IST)
खड़े ट्रैक्टर में कार भिड़ी, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
खड़े ट्रैक्टर में कार भिड़ी, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

जागरण संवाददाता, बांदा : पुआल भरे खड़े ट्रैक्टर पर बरीक्षा कार्यक्रम से लौट रही कार पीछे से भिड़ गई। हादसे में कार सवार युवक समेत उसकी प्रधानाचार्य मां व रिटायर्ड सीआरपीएफ हवलदार पिता की मौत हो गई। घटनास्थल में जाम लग गया।

मोहल्ला डीएम कालोनी निवासी सीआरपीएफ के 55 वर्षीय रिटायर्ड हवलदार दयाराम ,अपनी 50 वर्षीय प्रधानाचार्य पत्नी कमलेश व 25 वर्षीय पुत्र आशुतोष के साथ कार से भाई धरमा के बेटे की बरीक्षा कार्यक्रम में शामिल होने गांव शिवबालक का पुरवा कलेक्टरपुरवा नरैनी गए थे। रविवार रात वह तीनों वहां से कार में सवार होकर घर लौट रहे थे। गिरवां थाना क्षेत्र के ग्राम देवरार व कच्ची सड़क के बीच टायर पंचर होने से रोड में खड़े पुआल भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे से कार भिड़ गई। जोरदार टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों की सूचना पर गिरवां थाने की पुलिस ने तीनों को मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां चिकित्सकों ने उन्हें देखकर मृत घोषित कर दिया।

chat bot
आपका साथी