विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हो सकेंगे मुख्तार

जागरण संवाददाता, बांदा : पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गुरुवार से शुरू होने वाले विधानस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 01:00 AM (IST)
विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हो सकेंगे मुख्तार
विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हो सकेंगे मुख्तार

जागरण संवाददाता, बांदा : पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गुरुवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हो सकेंगे। जेल सूत्रों ने इसके लिए उनकी सेहत का खराब होना बताया है। जेल सूत्रों का कहना है कि 14 से 22 दिसंबर तक चलने वाले विधानसभा सत्र के लिए विधायक मुख्तार अंसारी को विधानसभा अध्यक्ष की ओर से आमंत्रण पत्र भेजा गया है। लेकिन उनकी सेहत खराब होने के कारण फिलहाल उन्हें अभी विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए लखनऊ नहीं भेजा जा रहा है। सेहत में सुधार होते ही उन्हें भेजा जाएगा। कारागार अधीक्षक चौधरी सेवाराम का कहना है कि विधानसभा सत्र में जाने से खुद मुख्तार अंसारी ने मना किया है। यदि जाने की इच्छा जाहिर करते हैं तो उन्हें लखनऊ भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी लखनऊ जाने के बाद उन्नाव जेल में शिफ्ट किए जाएंगे। हालांकि ऐन मौके पर उन्नाव जेल में शिफ्ट करने का निर्णय बदला जा सकता है। सुविधा के अनुसार उन्हें रायबरेली व प्रतापगढ़ में शिफ्ट किया जा सकता है। हालांकि जेल प्रशासन मुख्तार मामले को लेकर काफी गोपनीयता बरत रहा है।

chat bot
आपका साथी