कमिश्नर ने रोका अधीक्षण अभियंता का वेतन

जागरण संवाददाता, बांदा : ई टेंड¨रग की बैठक से बिना अनुमति गायब रहने पर कमिश्नर ने ¨सचाई विभाग के अधी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jul 2017 06:51 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jul 2017 06:51 PM (IST)
कमिश्नर ने रोका अधीक्षण अभियंता का वेतन
कमिश्नर ने रोका अधीक्षण अभियंता का वेतन

जागरण संवाददाता, बांदा : ई टेंड¨रग की बैठक से बिना अनुमति गायब रहने पर कमिश्नर ने ¨सचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश डीडी एसटी को दिए। साथ ही सीयूजी नंबर बंद रखने वाले अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए चेतावनी दी कि कोई भी अधिकारी नंबर बंद न रखें और स्थानान्तरण में आए अफसर शीघ्र अपना सीयूजी नंबर चालू करा लें।

ई टेंड¨रग की बैठक में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर चित्रकूटधाम मंडल के कमिश्नर अजय कुमार शुक्ला ने शिकंजा कसा है। ¨सचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही कहा कि एसई इसके पूर्व भी बिना अनुमति के चले गए थे। उन्होंने मंडी परिषद के डीडी द्वारा सीयूजी नंबर चालू न करने पर नाराजगी जाहिर की। निर्देश दिए कि स्थानान्तरण पर आए अधिकारी एक दिन के अंदर सीयूजी चालू करा लें। यदि इस पर लापरवाही हुई तो जिले व मंडलीय अधिकारी का वेतन रोक दिया जाएगा। मंडलायुक्त ने प्रमुख सचिव आईटी के साथ मंडलीय निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों के साथ वीडीओ कांफ्रे¨सग कर मंडलीय अधिकारियों के साथ एनआईसी मी¨टग हाल में बैठक भी की। इस दौरान निर्देश दिए कि डिजिटल हस्ताक्षर बनवाने के लिए अपना वही मोबाइल नंबर दें जिसका प्रयोग स्वयं कर रहे हैं। तीन दिन में सभी अधिकारियों को डिजिटल सिग्नेचर बनवाने के लिए निर्देशित किया। ई टेंड¨रग के संबंध में कोई तकनीकी जानकारी लेनी है तो लखनऊ के प्रवीण कुमार से मोबाइल नंबर 9235567201 पर मार्ग दर्शन ले सकते हैं। बताते चलें कि मंडल व जिले में ई टेंड¨रग का प्रशिक्षण आयुक्त की देखरेख में चल रहा है। बैठक में विद्युत, लोक निर्माण विभाग, लघु ¨सचाई सहित विकास एवं नियोजन आदि विभागों के मंडलीय अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी