निजी अस्पताल की पैथालॉजी व दूसरी जगह मशीन सील

बांदा, जागरण संवाददाता : जिले में डेंगू से आधा दर्जन मौत व कई संभावित मरीजों के गंभीर होने पर कानपुर

By Edited By: Publish:Fri, 26 Aug 2016 09:15 PM (IST) Updated:Fri, 26 Aug 2016 09:15 PM (IST)
निजी अस्पताल की पैथालॉजी व दूसरी जगह मशीन सील

बांदा, जागरण संवाददाता : जिले में डेंगू से आधा दर्जन मौत व कई संभावित मरीजों के गंभीर होने पर कानपुर रिफर होने को लेकर प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारी चौकन्ना है। डेंगू की जांच में एक निजी पैथालॉजी द्वारा दो अलग-अलग जांच में भ्रम फैलाने को लेकर शुक्रवार शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रशासनिक अधिकारियों संग छापेमारी की कार्रवाई की। टीम में शामिल रहे डिप्टी सीएमओ एसके द्विवेदी ने बताया कि हाड़ा पैथालॉजी में छापेमारी के दौरान जांच मशीन को सील किया गया है। इसी तरह लोहियापुल के नजदीक के निजी अस्पताल आहाना में पैथालाजी सही न पाए जाने पर उसे सील कर दिया गया। छापेमारी को लेकर शहर के अन्य पैथालॉजी व निजी अस्पतालों में हड़कंप मचा रहा। कुछ पैथालॉजी संचालक अपनी शटर बंदकर किनारे खड़े हो गए। इस संबंध में सीएमओ जीएस बाजपेई का कहना है कि डेंगू की जांच मरीज ने एक ही दिन दो अलग-अलग जगह कराई थीं। दोनों की जांच में प्लेटलेस घटने की संख्या में काफी अंतर मिला है। इससे इस तरह भ्रम फैलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है।

chat bot
आपका साथी