बीमारियां बढ़ीं,ट्रामा सेंटर में जमीन पर लेटे हैं मरीज

बांदा, जागरण संवाददाता : बारिश के सीजन की वजह से बुखार, डायरिया लोगों की हालत पतली कर रहे हैं, आलम य

By Edited By: Publish:Fri, 26 Aug 2016 08:19 PM (IST) Updated:Fri, 26 Aug 2016 08:19 PM (IST)
बीमारियां बढ़ीं,ट्रामा सेंटर में जमीन पर लेटे हैं मरीज

बांदा, जागरण संवाददाता : बारिश के सीजन की वजह से बुखार, डायरिया लोगों की हालत पतली कर रहे हैं, आलम यह है कि सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की लाइन लग रही हैं। मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ने से ट्रामा सेंटर में बेड तक कम पड़ रहे हैं। शुक्रवार को कई मरीज जमीन में लेटे रहे हैं, कुछ का उपचार बेड खाली न होने से जमीन में ही किया गया। चिकित्सक मामूली पीड़ितों को जहां जांच के बाद दवा देकर घर जाने की छुटटी कर रहे हैं वहीं गंभीर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। इसी क्रम में डायरिया व बुखार से पीड़ित राकेश तिवारी (35) ग्राम पल्हरी, बादल (3) ग्राम त्रिवेणी, रामेश्वर (55) खुटला, माधुरी मिश्रा (27), अमित गुप्ता (18), रोली (16) मुहल्ला जवाहर नगर आदि को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा डेंगू प्रभावित क्षेत्र जमालपुर में शुक्रवार को भी स्वास्थ्य टीम ने जाकर राहत कार्य किया। वहां स्वास्थ्य टीम ने कुल 42 मरीजों का उपचार किया। जिसमें बुखार के अलावा सर्दी जुखाम व अन्य रोगों से संबंधित भी मरीज रहे हैं। इसमें जौरही स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. नवीन चक का कहना है कि वहां डेंगू पीड़ित कोई मरीज नही पाया गया है। इसके अलावा नए खोले गए डेंगू भर्ती वार्ड में भी कोई मरीज शाम तक नही आया है।

-----------------------------------------------

बचाव के उपाय

- सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।

- घरों व आसपास पानी न जमा होने दें।

- मच्छरों के काटने से बचने के लिए फुल आस्तीन के कपड़े पहनें।

- बुखार आने पर चिकित्सक के परामर्श से दवा खाएं।

- बासी खाना न खाएं, ताजे भोजन का सेवन करें।

- गंदा पानी पीने से बचें, स्वच्छ व उबले पानी का सेवन करें।

chat bot
आपका साथी