झूम के डाले वोट 70.40 फीसदी मतदान

बांदा, जागरण संवाददाता : प्रथम चरण के ग्राम पंचायत चुनाव में मतदान के प्रति लोगों में खासा उत्साह दे

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 08:11 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 08:11 PM (IST)
झूम के डाले वोट 70.40 फीसदी मतदान

बांदा, जागरण संवाददाता : प्रथम चरण के ग्राम पंचायत चुनाव में मतदान के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखा गया। विकासखंड बड़ोखरखुर्द व महुआ में मतदाताओं ने झूमकर वोट डाले। दोनों विकासखंडों में 70.40 फीसदी वोट पड़े। देरशाम तक मतदान केंद्रों में वोटरों की खासी कतार लगी रही। छुटपुट घटनाओं के बीच मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण निपटा। प्रथम चरण में शनिवार को विकासखंड बड़ोखरखुर्द व महुआ में मतदान कराया गया। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। सुबह से ही लोगों की मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी रहीं। 9 बजे तक विकासखंड महुआ व बड़ोखर में करीब 13 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। दोपहर तक मतदान की गति तेज रही। दोपहर 1 बजे तक महुआ में 47 व बड़ोखर में 49 फीसदी मतदान हुआ। इसके बाद मतदान की गति करीब दो घंटे के लिए मध्यम पड़ गई। कई मतदान केंद्रों में सन्नाटा पसर गया। जैसे ही 3 बजे लोगों का मतदान केंद्रों की जाना शुरू हो गया। कुछ ही देर में मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें लग गईं। शाम 4.30 तक विकासखंड महुआ में 68.81 व विकासखंड बड़ोखरखुर्द में 72 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। छुटपुट घटनाओं के बीच मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। कही से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

-----------------

इनसेट-

कुछ इस तरह चली मतदान की घड़ी

विकासखंड-महुंआ

समय- फीसदी

सुबह 7-9 12.43

सुबह 9-11 25.31

दोपहर 11-1 47.18

दोपहर 1-3 58.79

शाम 3-4.30 68.81

------------------------------------

विकासखंड-बडोखरखुर्द

समय- फीसदी

सुबह 7-9 12.66

सुबह 9-11 28.66

दोपहर 11-1 49.00

दोपहर 1-3 63.00

शाम 3-4.30 72.00

--------------------------------------

दोनों ब्लाकों में कुल मत पडे़-70.40 फीसद

chat bot
आपका साथी