करंट से युवक की मौत, मां-भाई झुलसे

बांदा, जागरण संवाददाता : मटौंध थाना क्षेत्र के ग्राम चमरहा के एक घर में गुरुवार सुबह तकरीबन चार बजे

By Edited By: Publish:Thu, 27 Aug 2015 06:47 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2015 06:47 PM (IST)
करंट से युवक की मौत, मां-भाई झुलसे

बांदा, जागरण संवाददाता : मटौंध थाना क्षेत्र के ग्राम चमरहा के एक घर में गुरुवार सुबह तकरीबन चार बजे ऊपर से निकली एचटी लाइन काल के रूप में टूटकर गिरी। वहां के रामपाल का परिवार के कुछ लोग भोर का समय होने से या तो सो रहे थे या फिर दैनिक दिनचर्या के कार्यों में व्यस्त थे। उसी समय नीचे तक झूल रही एचटी लाइन स्पार्किंग के साथ टूटकर नीचे गिर गई। इससे छप्पर में आग लग गई। घर में मौजूद पांचवी दर्जा का छात्र अनिल (11) देखने को बाहर निकला तो एचटी लाइन तार के करंट के चपेट में आ गया। उसकी चीख सुनकर मां सूरजी उर्फ सियासखी (40) व भाई बिपिन (14) उसे बचाने को दौड़ पड़े। करंट में चिपके छात्र को पकड़कर खींचने के प्रयास में वह दोनों भी करंट की चपेट में आकर झुलस गए। पड़ोसियों ने आकर जब तक तीनों को करंट की चपेट से मुक्त कराया। अनिल की हालत बिगड़ चुकी थी। आनन-फानन तीनों को जिला अस्पताल लेकर रवाना होने पर छात्र ने रास्ते में दम तोड़ दिया। इससे जिला अस्पताल के डाक्टरों ने वहां पहुंचने पर उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि किसी तरह आग को मिल जुलकर काबू किया गया है। आरोप लगाया कि विभागीय लापरवाही के चलते घटना हुई है। कई बार नीचे तक झूलती लाइनों की जानकारी विभाग को देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की गई।

chat bot
आपका साथी