मृदा परीक्षण को प्रमुख सचिव ने भराए 50 नमूने

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 01:03 AM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 01:03 AM (IST)
मृदा परीक्षण को प्रमुख सचिव ने भराए 50 नमूने

बांदा, जागरण संवाददाता : लोहिया ग्राम मसुरी में प्रमुख चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और निस्तारण का भरोसा दिलाया। प्रमुख सचिव ने लोगों को बाहर शौंच करने पर होने वाली बिमारियों की जानकारी देते हुए विद्युत कनेक्सन लेने की सलाह दी। इस मौके पर लोहिया आवास और इंदिरा आवास जल्द से जल्द पात्रों को आवंटित करने के निर्देश जिले के अधिकारियों को दिए।

शनिवार को जिले के लोहिया ग्राम मसुरी में निदेशक रेशम विष्णुस्वरूप मिश्र ने शौचालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे बाहर शौंच की आदत छोड़ घरों में बने शौंचालयों का उपयोग करें। ग्रामीणों को विद्युत कनेक्सन लेने के प्रति भी सलाह दी और गांव में बनी सीसी सड़क की गुणवत्ता भी देखी। इसके बाद चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनी। अधिकारियों को निर्देश देते हुए लोगों की समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद प्राथमिक स्कूल के हैंडपंप में आ रहे दूषित पानी पर प्रमुख सचिव ने जिले के अधिकारियों से उसे सही कराने को कहा। शिकायत पर प्रमुख सचिव ने मृदा परीक्षण के लिए 50 नमूने भरवाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रमोद शर्मा, एडीएम दयाशंकर पांडे, डीडीओ श्रीकृष्ण त्रिपाठी, अधिशाषी अभियंता विद्युत कमलेश कुमार सहित क्षेत्राधिकारी नरैनी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी