चार दिन पूर्व अगवा किसान का शव मिला

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 01:44 AM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 01:44 AM (IST)
चार दिन पूर्व अगवा किसान का शव मिला

भरथना, संवादसूत्र : ग्राम दिवरासई से 23 जुलाई को अगवा हुए युवा किसान का शव पड़ोसी ग्राम अपूरपुरा के निकट बोरे में बंधा हुआ बंबा की पुलिया के नीचे मिला। शव की सूचना मिलते ही किसान के घर में हड़कंप मच गया। कई घंटे बाद मौके पर पहुंचे थाना पुलिस के दो सिपाहियों को आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव कर खदेड़ दिया। पांच घंटे के बाद एसएसपी दिनेश कुमार पी, सीओ अनिल कुमार सिंह, कोतवाल बलवीर सिंह यादव पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और नाराज लोगों को शांत किया और किसान रामपाल शाक्य के शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया।

गांव वालों ने एसएसपी को बताया कि 23 जुलाई को प्रात: 11 बजे 32 वर्षीय युवा किसान रामपाल शाक्य घर से खेतों पर जाने की कहकर गया था। इसी बीच एक बाइक सवार उसे अपने साथ लेकर कहीं चला गया। 23 जुलाई की रात्रि तक वह वापस नहीं आया तो परिजनों व ग्रामीणों द्वारा उसकी तलाश की गयी परंतु वह कहीं नहीं मिला। पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की भी गुहार लगायी गयी परंतु पुलिस परिजनों को टरकाती रही। पांचवे दिन रविवार की सुबह 8 बजे बंबा की पुलिया के नीचे बोरे में बंधा हुआ शव दिखायी दिया। ग्रामीण जब धान की रोपाई के लिये वहां से निकले तो बोरा देखकर उन्हें शंका हुई। झांकने पर शव दिखायी दिया। तब मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। एसएसपी ने ग्रामीणों को समझाया कि मामले में समुचित कार्यवाही की जायेगी।

chat bot
आपका साथी