48 घंटे में कोरोना से दो की मौत, 262 नए पॉजिटिव

जेल व दिनमानजोत गांव में सर्वाधिक संक्रमित 148 हुए स्वस्थ। अब तक 1124 केस एक्टिव।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 11:40 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 11:40 PM (IST)
48 घंटे में कोरोना से दो की मौत, 262 नए पॉजिटिव
48 घंटे में कोरोना से दो की मौत, 262 नए पॉजिटिव

बलरामपुर : पिछले 48 घंटे में संयुक्त अस्पताल परिसर में स्थित एल-टू हास्पिटल में भर्ती एक समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि 262 नए पाजिटिव मिले हैं। इनके संपर्क में आए लोगों की तलाश कर उनके नमूने लिए जाएंगे।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा.विजय बहादुर सिंह ने बताया कि उतरौला के वाजिदपुर निवासी अतीउल्लाह की इलाज के दौरान 12 मई को मौत हो गई। इन्हें 11 मई को एल-टू हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। तुलसीपुर के नई बाजार निवासी सत्यनरायन की इलाज के दौरान 13 मई को मौत हो गई। वह 12 मई को गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराए गए थे। इनके अलावा 262 नए संक्रमित मिले हैं जबकि 148 स्वस्थ हो गए। इनमें 14 को 94 व 15 मई को मिले 168 पाजिटिव शामिल हैं। 14 मई को पाजिटिव मिले लोगों में सर्वाधिक बलरामपुर सदर के दिनमानजोत गांव के हैं जहां 22 संक्रमित मिले हैं।

यही नहीं सेमरी गैंसड़ी में दस व पलईडीह में आठ, रेहरा बाजार के इटवा गोटिया में आठ, उतरौला के बढ़या कोट में पांच पाजिटिव भी मिले हैं। 15 मई को सर्वाधिक संक्रमित जेल में 39 मिले। इनके अलावा पचपेड़वा के कोहर गढ़ी में 18, उतरौला के मनियरिया में 15,गैड़ास बुजुर्ग के सुभानजोत में सात, उतरौला के सुभाषनगर में सात पाजिटिव आए हैं। शुक्रवार को 63 व शनिवार को 85 लोग स्वस्थ हुए।

सीएमओ ने बताया कि अब तक 6688 पाजिटिव मिल चुके हैं। इनमें 110 लोगों की मौत हो चुकी है। 5454 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1124 केस एक्टिव हैं। 1356 कंटेमेंट जोन बनाए गए हैं । इनमें तहसील सदर में 641,तुलसीपुर में 398, तहसील उतरौला में 316 हैं। सभी स्थानों पर कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी