करंट लगने से दो बैलों की मौत, किसान घायल

ञ्ज2श्र ढ्डह्वद्यद्यश्रष्द्मह्य द्गद्यद्गष्ह्लह्मश्रष्ह्वह्लद्गस्त्रञ्ज2श्र ढ्डह्वद्यद्यश्रष्द्मह्य द्गद्यद्गष्ह्लह्मश्रष्ह्वह्लद्गस्त्रञ्ज2श्र ढ्डह्वद्यद्यश्रष्द्मह्य द्गद्यद्गष्ह्लह्मश्रष्ह्वह्लद्गस्त्रञ्ज2श्र ढ्डह्वद्यद्यश्रष्द्मह्य द्गद्यद्गष्ह्लह्मश्रष्ह्वह्लद्गस्त्रञ्ज2श्र ढ्डह्वद्यद्यश्रष्द्मह्य द्गद्यद्गष्ह्लह्मश्रष्ह्वह्लद्गस्त्रञ्ज2श्र ढ्डह्वद्यद्यश्रष्द्मह्य द्गद्यद्गष्ह्लह्मश्रष्ह्वह्लद्गस्त्रञ्ज2श्र ढ्डह्वद्यद्यश्रष्द्मह्य द्गद्यद्गष्ह्लह्मश्रष्ह्वह्लद्गस्त्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 11:19 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 11:19 PM (IST)
करंट लगने से दो बैलों की मौत, किसान घायल
करंट लगने से दो बैलों की मौत, किसान घायल

बलरामपुर : तुलसीपुर थाना क्षेत्र के लैबुडवा क्रॉसिग के पास सड़क पर गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी किसान इंद्रदेव घायल हो गया। जबकि दो बैलों की मौके पर ही मौत हो गई है। आक्रौशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी विनोद सिंह से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

बताया जाता है कि रविवार को इंद्रदेव डनलप (बैलगाड़ी) लेकर घर से खेत के लिए निकला था। रास्ते में लैबुड़वा क्रॉसिग पर वनटांगिया संपर्क मार्ग के पास हाईटेंशन तार टूटा पड़ा था। आपूर्ति चालू होने के कारण तार में करंट था। जिस पर पैर पड़ते ही बैल करंट की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि लोहे की बैलगाड़ी के एक पटरे पर बैठा इंद्रदेव घायल हो गया। बैलगाड़ी के पीछे चल रहे बसंतलाल ने इंद्रदेव की जान बचाकर ग्रामीणों की मदद से तुलसीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गांव के राम मनोरथ मौर्य ने विद्युत वितरण खंड तुलसीपुर को सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद करवाई। सियाराम, गोविद यादव सहित कई ग्रामीणों ने एसडीएम से मिलकर पीड़ित इंद्रदेव को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। जिस पर डीएम ने उचित सहायता करने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी