धरा को पहनाने वृक्षाभूषण, चहुंओर हुआ पौधारोपण

जिले में 2906270 पौधारोपण का है लक्ष्य 2038 स्थानों पर पौधा लगाने का दावा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 12:21 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:05 AM (IST)
धरा को पहनाने वृक्षाभूषण, चहुंओर हुआ पौधारोपण
धरा को पहनाने वृक्षाभूषण, चहुंओर हुआ पौधारोपण

बलरामपुर : धरा को वृक्षाभूषण पहनाने के लिए रविवार को जिले भर में वृहद पौधारोपण अभियान चलाया गया। 29,06,270 पौधारोपण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए चारों विधायकों समेत मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं सभी विभागाध्यक्षों के निर्देश में छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए। पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 25 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए। जो पौधारोपण कार्यक्रम की निगरानी करते रहे। कंट्रोल रूम को प्रत्येक घंटे पौधारोपण की सूचना दी। पौधारोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प :

देवीपाटन मंडलायुक्त महेंद्र कुमार, सीडीओ अमनदीप डुली, एसडीएम सदर नगेंद्र नाथ यादव व डीएफओ रजनीकांत मित्तल ने केंद्रीय विद्यालय परिसर में आम के पौधे रोपित किए। डीएफओ ने बताया कि 2038 स्थानों पर लक्ष्य के सापेक्ष पौधे रोपित किए गए हैं। इमारती होने के कारण जिले में सागौन, शीशम व औषधीय गुणों से भरपूर सहजन के पौधों की मांग अधिक रही। पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा के निर्देशन में चल रहे साफ परिसर सुंदर परिसर अभियान के तहत रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन समेत जिले के सभी 14 थानों, पुलिस कार्यालय व गोपनीय कार्यालय में पुलिस कर्मियों ने सागौन, शीशम, पाकड़ व अशोक के पौधे रोपित किए। प्राथमिक मॉडल विद्यालय धुसाह प्रथम में बीएसए डॉ. रामचंद्र ने अशोक का पौधा रोपित किया। प्रधानाचार्य प्रतिमा सिंह, अनीता सिंह, अरुण कुमार मिश्र ने लोगों को पौधारोपण के लिए जागरूक किया। सदर विधायक पल्टूराम ने गुमड़ी, महादेव मिश्र व लुचुइया गांव में सागौन, सहजन, नीम व अशोक के पौधे लगाए। रामनिवास वर्मा, तुलसीराम, नंदिकिशोर मिश्र, महेश मिश्र, आकाश पांडेय, कुआंनो रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी बकाउल्ला खान, हेमंत मणि तिवारी मौजूद रहे। रामपुर वन रेंज क्षेत्र गैंसड़ी के प्राथमिक विद्यालय लालपुर में वन महोत्सव का आयोजन हुआ। वन क्षेत्राधिकारी टीएन त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य मिथिलेश कुमार सिंह, परमजीत सिंह, दयाराम प्रजापति, वनरक्षक चंद्रभान, राहुल कुमार ने पौधारोपण कर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। तुलसीपुर चीनी मिल में पुलिस उपाधीक्षक शिवप्रसाद, मिल के मुख्य महाप्रबंधक योगेश कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आशीष प्रताप सिंह व वित्त महाप्रबंधक राजन राय ने क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी बस्ती विजय कुमार के साथ पौधे रोपित किए। उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा ने रामलीला मैदान व खाकीदास मंदिर परिसर में नीम का पौधा लगाया। नपाप अध्यक्ष मुहम्मद इदरीश खां, ईओ अवधेश वर्मा मौजूद रहे। गौरा चौराहा में भाजपा जिला मंत्री राजेश वर्मा, अमरजीत, श्याम, राम, मदन गोपाल ने आम, आंवला, नीम व सागौन के पौधे रोपित किए। हरैया सतघरवा में बीडीओ सागर सिंह ने आम के पौधे लगाए। तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने बनकटवाखुर्द व पतझी गांव में आम, नीम, सागौन के पौधे रोपित किया। राजकीय महाविद्यालय पचपेड़वा विजयनगर में प्राचार्य डॉ. भानु प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर शिवकरन विश्वकर्मा, प्रभुराम यादव, रामसनेही पाल व चिनके शाह ने पौधे रोपित किए।

chat bot
आपका साथी