वरिष्ठ सर्जन की मौत, डीडीओ समेत 34 पॉजिटिव

नगर में ही मिले 21 संक्रमित 11 ने दी कोरोना को शिकस्त

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 10:51 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:09 AM (IST)
वरिष्ठ सर्जन की मौत, डीडीओ समेत 34 पॉजिटिव
वरिष्ठ सर्जन की मौत, डीडीओ समेत 34 पॉजिटिव

बलरामपुर : जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले 48 घंटे में एक चिकित्सक की मौत हो गई, जबकि जिला विकास अधिकारी समेत 34 लोग संक्रमित मिले हैं। उधर एल-1 हास्पिटल में भर्ती 11 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें घर भेज दिया गया है।

शनिवार की सुबह कोरोना संक्रमण ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात सर्जन की जान ले ली। कुछ दिन पहले पॉजिटिव मिलने पर उनका इलाज लखनऊ में चल रहा था। उनका परिवार गोंडा में रहता है वहीं के मूल निवासी थे। कोविड के नोडल डिप्टी सीएमओ डॉ. एके सिघल ने बताया कि चार दिन पहले उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हे केजीएमयू लखनऊ ले जाया गया था जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई। शुक्रवार की रात धुसाह, उतरौला के रफीनगर, पटेलनगर, दिलावलपुर, तुलसीपुर के नई बाजार, शिवपुरा के रतनपुर, गैंसड़ी, पचपेड़वा के मदरहवा सहित विभिन्न स्थानों से 15 संक्रमित मिले। शनिवार को नगर में 15 पॉजिटिव निकले, जिनमें पूरबटोला सिटी पैलेस, नौशहरा, गदुरहवा उत्तरी व दक्षिणी, सिविल लाइन स्थित सरयू नहर कॉलोनी, नई बाजार हनुमान मंदिर के संक्रमित शामिल हैं। रविवार की सुबह विकास भवन के जिला विकास अधिकारी सहित चार लोग पॉजिटिव पाए गए। संक्रमित लोगों में दो भगवतीगंज, एक बलुहा व एक तहसील परिसर बलरामपुर से हैं। उधर 11 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिनको घर भेज दिया गया है। 136 केस एक्टिव हैं। सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 308 पॉजिटिव मिल चुके है जिसमें आठ की मौत हो चुकी है। 164 स्वस्थ हो चुके हैं। लिए गए 277 नमूने

संक्रमण को रोकने के लिए रविवार को 277 नमूने लिए गए। डिस्ट्रिक सर्विलांस सेल प्रभारी डॉ.श्याम जी ने बताया कि अब तक 21311 नमूने लिए जा चुके हैं। 777 नमूनों की रिपोर्ट नहीं आई है।

chat bot
आपका साथी