कबड्डी में गुमड़ी की टीम दोनों वर्गो में रही विजेता

बलरामपुर : जिले के श्रीदत्तगंज ब्लॉक के डॉ. भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज गुमड़ी में ब्लॉक स्तरीय खेल कू

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 10:27 PM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 10:27 PM (IST)
कबड्डी में गुमड़ी की टीम दोनों वर्गो में रही विजेता

बलरामपुर : जिले के श्रीदत्तगंज ब्लॉक के डॉ. भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज गुमड़ी में ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के कबड्डी मुकाबले में गुमड़ी ग्राम पंचायत की टीम ने बालक व बालिका वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के आयोजक व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रामदेव त्रिपाठी ने बताया कि राजीव गांधी खेल अभियान योजना के अंतर्गत कराई जा रही इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में सौ मीटर में नौसाद ने प्रथम, हनुमान ने द्वितीय एवं कमल किशोर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में दो सौ मीटर में विनोद पहले, ज्ञान सिंह दूसरे व तैय्यब तीसरे नंबर पर रहे। लंबी कूद में धर्मेद्र ने पहला, माधव ने दूसरा एवं विनोद ने तीसरा, ऊंची कूद में ज्ञान सिंह ने पहला, माधव राम ने दूसरा व विनोद वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। भारोत्तोलन में हनुमान व पंकज पहले दीपक व विनोद द्वितीय एवं राजेश कुमार व राजेंद्र तीसरे स्थान पर रहे। वही गोला फेंक प्रतियोगिताओं में ज्ञान सिंह, तैय्यब व हनुमान एवं चक्का फेंक में माधव राम राजेंद्र व ज्ञान सिंह ने क्रमश: पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं की दौड़ प्रतियोगिताओं के 100 मीटर में अफसाना, 200 मीटर में ऊषा वर्मा, रोली व अनीता, दो सौ मीटर में पूजा, ललिता व विमला ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में ऊषा पहले राधिका दूसरे व प्रियंका तीसरे चक्का फेंक में दीपा यादव प्रथम, पूजा द्वितीय व नेहा गुप्ता ने तृतीय स्थान पर रही। लंबीकूद प्रतियोगिता में रेखा, मुन्नी व रूपा एवं ऊंची कूद में ऊषा प्रीति मौर्या व प्रीत ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में जिला पंचायत सदस्य ओम प्रकाश गिरि ने विजेता छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में किशन, भंजन राय, सतीश चंद्र वर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

-प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

रेहरा बाजार : राजीव गांधी खेल अभियान के तहत स्थानीय बीपीएस इंटर कॉलेज के खेल मैदान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य एसएन दूबे ने उद्घाटन किया। गोला फेंक में काजल सिंह, रिंपा वर्मा, प्रवीना खातून ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक में रिंपा वर्मा, बिंदू, प्रवीना खातून ने बाजी मारी। कबड्डी में बालिका वर्ग में विजेता टीम में रिम्मी निषाद, प्रवीना खातून, शांतिबाला, कुसुम यादव, सुमित्रा, बिंदू, रिंपा वहीं पर बालक वर्ग में विजेता टीम में करन सिंह, अभिषेक वर्मा, शुभम सिंह, विशाल सिंह, इरफान, सत्येंद्र सिंह और बालीवाल में विजेता बालिका वर्ग में सपना पांडेय, ज्ञानमती, नीता गुप्ता, पूनम, सुनीता, रेनू वर्मा, मीरा, संजू यादव शामिल रहीं। प्रतियागिता आयोजन क्रीड़ाश्री पंकज चतुर्वेदी, राघवेंद्र चौबे, गोविंद कुमार मिश्र, रमेश कुमार, विपिन यादव तथा टीम मैनेजर अब्दुल बारी, अब्दुल कारी तथा बीपीएस के व्यायाम प्रवक्ता पुरुषोत्तम दत्त पांडेय का सहयोग सराहनीय रहा।

chat bot
आपका साथी