स्कूलों में स्मार्ट क्लास से नौनिहालों का होगा विकास

चालू शिक्षा सत्र में जिले के 640 परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Aug 2019 11:47 PM (IST) Updated:Tue, 06 Aug 2019 06:33 AM (IST)
स्कूलों में स्मार्ट क्लास से नौनिहालों का होगा विकास
स्कूलों में स्मार्ट क्लास से नौनिहालों का होगा विकास

बलरामपुर : चालू शिक्षा सत्र में जिले के 640 परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास संचालन की कवायद तेज कर दी गई है। साथ ही 23 मदरसों में भी बच्चे प्रोजेक्टर के माध्यम से आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम से 663 स्मार्ट क्लासों के संचालन के लिए स्कूलों व मदरसों में उपकरण पहुंचा दिए गए हैं। इंजीनियर स्कूलों में जाकर इसका परीक्षण कर रहे हैं। जल्द ही नौनिहालों को आधुनिक पद्धति से शिक्षा मिलने लगेगी। स्मार्ट क्लास में होंगी ये सुविधाएं

परिषदीय स्कूलों के नौनिहालों को आधुनिक शिक्षा देने के लिए पहले जिले में 540 स्कूल चिह्नित किए गए थे। जिसमें सभी नौ विकास खंडों में 50 प्राथमिक व 10 उच्च प्राथमिक स्कूल शामिल थे। बाद में 100 स्कूल और शामिल कर लिए गए। प्रत्येक स्कूल में प्रोजेक्टर, यूपीएस, की-बोर्ड, व्हाइट बोर्ड, पेनड्राइव, साउंड सिस्टम व फर्नीचर की सुविधा दी जाएगी। इसी तरह 23 मदरसों में भी स्मार्ट कला संचालन के लिए सुविधाओं से लैस किया जाएगा। नौनिहालों में है उत्साह

नगर क्षेत्र के आदर्श प्राथमिक विद्यालय में प्रोजेक्टर व यूपीएस आ चुका है। इसे लेकर बच्चों में गजब का उत्साह दिख रहा है। प्रधानाध्यापिका उजरा बानो का कहना है कि इंजीनियर ने आकर परीक्षण करने को कहा है। विभागीय निर्देश मिलने पर प्रोजेक्टर से पढ़ाई शुरू कराई जाएगी। इसी तरह प्रावि भगवतीगंज में भी प्रोजेक्टर को लेकर नौनिहालों में कौतूहल बना हुआ है। शिक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि जल्द ही स्मार्ट क्लास का लाभ नौनिहालों को मिल सकेगा। जिम्मेदार के बोल :

बीएसए हरिहर प्रसाद का कहना है कि स्कूलों में उपकरण पहुंचाए जा चुके हैं। जल्द ही शिक्षकों को इसके संचालन का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। स्मार्ट क्लास संचालन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए शिक्षकों से सुझाव भी मांगे गए हैं।

chat bot
आपका साथी