11 अधिकारियों का वेतन रोका

संवादसूत्र बलरामपुर जनसुनवाई प्रणाली में दर्ज प्रकरणों का तय समय के भीतर निस्तारित न करने वाले 11 अधिकारियों का वेतन जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने रोक दिया है। बताया कि जिला गन्नाधिकार जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी बंदोबस्त अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी अधिशासी अभियंता विद्युत अधीक्षण अभियंता जिला बेसिक शिक्षाधिकारी तहसीलदार उतरौला खंड विकास अधिकारी तुलसीपुर व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद उतरौला का एक दिन का वेतन रोक दिया है। लंबित मामलों का निस्तारण तय समय में न करने पर स्पष्टीकरण भी तलब किया है। तीन दिन में संतोषजनक जवाब न देने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 11:25 PM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 06:23 AM (IST)
11 अधिकारियों का वेतन रोका
11 अधिकारियों का वेतन रोका

बलरामपुर : जनसुनवाई प्रणाली में दर्ज प्रकरणों का तय समय के भीतर निस्तारित न करने वाले 11 अधिकारियों का वेतन जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने रोक दिया है। बताया कि जिला गन्नाधिकार, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, बंदोबस्त अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधीक्षण अभियंता, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, तहसीलदार उतरौला, खंड विकास अधिकारी तुलसीपुर व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद उतरौला का एक दिन का वेतन रोक दिया है। लंबित मामलों का निस्तारण तय समय में न करने पर स्पष्टीकरण भी तलब किया है। तीन दिन में संतोषजनक जवाब न देने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी