ट्रामा व बर्न यूनिट को संसाधनों की दरकार

बलरामपुर : संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में बनकर तैयार बर्न यूनिट व ट्रामा सेंटर ¨वग को संसाधन व क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 11:19 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 11:19 PM (IST)
ट्रामा व बर्न यूनिट को संसाधनों की दरकार
ट्रामा व बर्न यूनिट को संसाधनों की दरकार

बलरामपुर : संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में बनकर तैयार बर्न यूनिट व ट्रामा सेंटर ¨वग को संसाधन व कर्मियों की दरकार है। निर्माण कार्य पूरा होने के छह माह बाद भी आवश्यक संसाधन के अभाव में जनपदवासियों को उपचार मिलना शुरू नहीं हो सका है। दुर्घटना में घायल व अग्निकांड पीड़ितों को उपचार के लिए लखनऊ तक दौड़ लगानी पड़ती है।

सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को त्वरित उपचार कराने के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय में ट्रामा सेंटर ¨वग बनाने को स्वीकृति मिली थी। करीब छह माह पूर्व भवन निर्माण का कार्य भी पूरा हो चुका है लेकिन, आवश्यक उपकरण न मिलने से यहां मरीजों का इलाज अब तक शुरू नहीं हुआ है। प्रतिदिन सड़क दुर्घटना में घायल औसतन दो से तीन मरीजों को उपचार के लिए रेफर कर दिया जाता है। अग्निकांड में घायल मरीजों का समय पर इलाज करने के लिए परिसर में बर्न यूनिट भी बनाई गई है लेकिन, चिकित्सक व कर्मियों के न होने से इसका संचालन भी शुरू नहीं हुआ है। भवन बिना प्रयोग के ही जर्जर हो रहे हैं। राकेश कुमार का कहना है कि यूनिट में जरूरी संसाधन व कर्मियों को तैनात कर दिया जाए तो लोगों को इलाज के लिए लखनऊ तक की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। समय पर इलाज मिलने से सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत में भी कमी आएगी। प्रदीप का कहना है कि करोड़ों रुपए खर्च कर भवन तो खड़ा कर दिया गया लेकिन, अधिकारियों की उदासीनता से मरीजों को इसका लाभ मिलना शुरू नहीं हुआ है। किया जा रहा है पत्राचार

- सीएमओ डॉ. घनश्याम ¨सह का कहना है कि ट्रामा ¨वग व बर्न यूनिट को संचालित करने के लिए पत्राचार किया जा रहा है। आवश्यक उपकरण व कर्मियों की तैनाती होते ही दोनों यूनिट शुरू कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी