सफाई न होने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बलरामपुर :क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुलरहा में सफाईकर्मी की लापरवाही से गंदगी का अंबार लगा ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 10:16 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 10:16 PM (IST)
सफाई न होने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सफाई न होने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बलरामपुर :क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुलरहा में सफाईकर्मी की लापरवाही से गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर व बजबजाती नालियों से उठने वाली दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल है। गंदगी से आजिज ग्रामीणों ने सफाईकर्मी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए खंड विकास अधिकारी से कार्रवाई की मांग की।अशोक कुमार मिश्र, छोटूराम, सूरज सरन, ननके, अन्नू, रामनिवास, अमरेश, तुलाराम का कहना है कि सफाईकर्मी कभी गांव में सफाई करने नहीं आता है। विद्यालय भवन के सामने गंदा पानी भरा रहने से बच्चों व शिक्षकों को गंदगी के बीच होकर गुजरना मजबूरी है। नालियां पट गई हैं जिससे जलनिकासी की समस्या उत्पन्न हो गई है। सड़कों व गलियों में गंदगी का अंबार लगा होने से संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है। शिकायत के बावजूद ग्राम प्रधान व सचिव ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने सफाई कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी