अक्षय नवमी की तैयारी पर हुई चर्चा

बलरामपुर : अक्षय नवमी परिक्रमा कमेटी की तैयारी बैठक झारखंडी मंदिर परिसर में हुई। जिस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 10:37 PM (IST)
अक्षय नवमी की तैयारी पर हुई चर्चा
अक्षय नवमी की तैयारी पर हुई चर्चा

बलरामपुर : अक्षय नवमी परिक्रमा कमेटी की तैयारी बैठक झारखंडी मंदिर परिसर में हुई। जिसमें 17 नवंबर को होने वाली परिक्रमा के तैयारियों की समीक्षा की। यात्रा के लिए प्रचार-प्रसार कराने के साथ नगर पालिका व पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखने का निर्णय भी लिया गया। अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल ने कहाकि परिक्रमा झारखंडी मंदिर से शुरू होगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसे सफल बनाने के लिए गांवों में प्रचार कराया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु इसमें शामिल हो सकें। कहाकि यात्रा के परंपरागत मार्ग की सफाई व प्रकाश व्यवस्था के लिए नगर पालिका को पत्र लिखा गया है। एसपी से भी सुरक्षाकर्मियों की मांग की गई है। जिससे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। बताया कि परिक्रमा में शामिल लोगों को प्राथमिक उपचार मुहैया कराने के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. घनश्याम ¨सह से एंबुलेंस की मांग भी की गई है। बैठक में महामंत्री श्याम गोपाल सक्सेना ने पिछले वर्ष हुई परिक्रमा के खर्च का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया। तुलसीश दूबे को संगठन मंत्री, भानू प्रकाश को मीडिया प्रभारी व अंबरीश शुक्ल, अभिषेक एवं निशांत को सदस्य बनाया गया। पुजारी लालजी गिरि, बाबादीन तिवारी, ओमप्रकाश, विष्णु, रामचरित्र, अमन, उदयभान व रमेश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी