एक वो दिन था..एक ये दिन है

बलरामपुर : तुलसीपुर स्थित आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में ब्रह्मालीन महंत अवेद्यनाथ की प्रि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Oct 2018 11:03 PM (IST) Updated:Mon, 08 Oct 2018 11:03 PM (IST)
एक वो दिन था..एक ये दिन है
एक वो दिन था..एक ये दिन है

बलरामपुर : तुलसीपुर स्थित आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में ब्रह्मालीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करने आए सूबे के राज्यपाल राम नाईक भावुक हो गए। कहा कि हेलीकॉप्टर से देखा कि हरियाली के बीच में स्कूल स्थित है, तो मन में बड़ी जिज्ञासा हुई। कार में बैठकर जब वह स्कूल की तरफ आ रहे थे तो 1957 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का दौर याद आ गया। कहा कि एक वो दिन था और एक ये दिन है। संघ से अटल बिहारी वाजपेयी चुनाव में आए। उन्होंने तीन लोकसभा क्षेत्र मथुरा, लखनऊ व बलरामपुर से पर्चा दाखिल किया था। मथुरा में जमानत जब्त हो गई व लखनऊ में दूसरे नंबर पर रहे। बलरामपुर वासियों ने उन्हें गोद में बैठा लिया। यह उनकी कर्मस्थली रही। जिससे उनका बेहद लगाव था। आज उनकी कर्मस्थली पर आने पर एक अलग अनुभूति महसूस हो रही है। रास्ते भर उनके बारे में सोचता आया हूं। जंगल से घिरे सीमावर्ती क्षेत्र में यह भव्य स्कूल भवन मुझे जंगल में मंगल प्रतीत हो रहा है। इतना कहने के बाद राज्यपाल भावुक हो गए। इसके पूर्व मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल को अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न व धार्मिक पुस्तक भेंट कर उनका स्वागत किया। देवीपाटन मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिह्न, अंगवस्त्र, उत्तरीय व धार्मिक पुस्तक भेंटकर अभिनंदन किया। सांसद श्रावस्ती दद्दन मिश्र ने मुख्यमंत्री व राज्यपाल को स्मृति चिह्न भेंट किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। थारू बच्चों ने थारू संस्कृति को जीवंत करने वाला पारंपरिक नृत्य'हमारा देश महान, हमारा थारू महान'प्रस्तुत किया। नेपाल के सांसद अभिषेक शाह, जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा, सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल, दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास, पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के पूर्व कुलपति उदय प्रताप ¨सह, विधायक कैलाशनाथ शुक्ल, पल्टूराम, शैलेश ¨सह शैलू, रामप्रताप वर्मा, देवीपाटन मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के साथ हुआ।

राज्यपाल ने की देवी आराधना

तुलसीपुर : ब्रह्मालीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करने के पश्चात राज्यपाल राम नाईक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ देवीपाटन मंदिर पहुंचे। मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर देवी मां की आराधना की। इसके बाद मंदिर के आवासीय परिसर में स्थित स्वागत गृह में पहुंचे। जहां मंदिर के पीठाधीश्वर महंत मिथिलेश नाथ योगी ने गले में चुनरी डालकर उनका स्वागत किया।

किया जलपान : स्वागत गृह में राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के साथ ढोकला, पनीर पकौड़ा व दलिया खाई। इसके बाद भवनियापुर स्थित हेलीपैड पहुंचकर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को विदा किया। उनके जाने के पांच मिनट बाद दूसरा हेलीकॉप्टर आया। जिसमें बैठकर मुख्यमंत्री ने लखनऊ के लिए उड़ान भरी।

chat bot
आपका साथी