अफसरों की उदासीनता, युवाओं के वोटर बनने में रोड़ा

बलरामपुर : विधान सभा मतदाता सूची पुनरीक्षण का अभियान बराबर चलता है। इसके बाद भी अगस्त व सितं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jan 2018 11:55 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jan 2018 11:55 PM (IST)
अफसरों की उदासीनता, युवाओं के वोटर बनने में रोड़ा
अफसरों की उदासीनता, युवाओं के वोटर बनने में रोड़ा

बलरामपुर : विधान सभा मतदाता सूची पुनरीक्षण का अभियान बराबर चलता है। इसके बाद भी अगस्त व सितंबर में फार्म भरने वाले युवाओं को अब तक वोटर कार्ड नहीं मिला है। युवाओं को वोटर बनाने के लिए 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाए जाने की तैयारी में प्रशासन लगा है। करीब 200 युवाओं को रंगीन वोटर कार्ड देने का दावा किया जा रहा है।

चारों विधान सभा गैंसड़ी, तुलसीपुर, बलरामपुर व उतरौला की मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। बीएलओ को नाम बढ़ाने, नाम संशोधन, 18 वर्ष की आयु पूरा करने वालों को मतदाता बनाने के लिए आवश्यक फार्म दिए गए हैं। यहां तक तो प्रशासन का कागज पर कार्य सही है। हकीकत इससे अलग है। बीएलओ बूथों पर समय से नहीं मिलते हैं। विशेष दिवसों पर भी बीएलओ बूथ से गायब मिलते हैं। रविवार को तुलसीपुर तहसील के दो बीएलओ गायब मिले थे। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्रवाई की गई। इसी तरह अगस्त में नगर के एमपीपी इंटर कॉलेज बूथ पर गो¨बदबाग निवासी राजेंद्र गुप्त ने अपनी बेटी सिमरन का नाम बढ़वाने के लिए फार्म भरा था। अब तक इनको वोटर कार्ड नहीं मिला है। कार्यालय पर संपर्क किया तो बताया गया कि घर पहुंच जाएगा। इसी तरह नगर के पूरबटोला निवासी सुशील ¨सह ने भी मतदाता बनने का फार्म जमा किया है। इनको भी अब तक मतदाता पहचान पत्र नहीं मिला है। यह तो मात्र बानगी है जो मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में बरती जा रही उदासीनता को उजागर कर रही है। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र का कहना है कि वर्तमान समय में 15,41,944 मतदाता हैं। करीब छह हजार युवा मतदाता बढ़े हैं। 25 जनवरी को 200 युवा मतदाताओं को तीनों तहसीलों में मतदाता पहचान पत्र दिया जाएगा। लपरवाही बरतने वाले बीएलओ पर कार्रवाई की जाती है।

इनसेट

- मंडलायुक्त एसवीएस रंगाराव ने मंगलवार को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने कहाकि पुनरीक्षण कार्य में लगे अधिकारी व कर्मचारी पूरी इमानदारी से कार्य करें। बूथों पर बीएलओ 10 से चार बजे तक अवश्य उपस्थित रहे। एक जनवरी को 18 वर्ष पूरा करने वालों को मतदाता सूची में पंजीकृत कराएं। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता इस कार्य में सहयोग करें। इससे मतदाता पुनरीक्षण कार्य में तेजी आएगी। बैठक में डीएम राकेश कुमार मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ¨सह, बसपा के श्याम किशोर गौतम, सपा के काजीनुरूल हुदा व सभी एसडीएम मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी