आजीविका मिशन की बैठक में लोन पासबुक वितरित

द्यद्ब1द्गद्यद्बद्धश्रश्रस्त्र द्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठ द्यद्ब1द्गद्यद्बद्धश्रश्रस्त्र द्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठ द्यद्ब1द्गद्यद्बद्धश्रश्रस्त्र द्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठ द्यद्ब1द्गद्यद्बद्धश्रश्रस्त्र द्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठ द्यद्ब1द्गद्यद्बद्धश्रश्रस्त्र द्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठ द्यद्ब1द्गद्यद्बद्धश्रश्रस्त्र द्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठ द्यद्ब1द्गद्यद्बद्धश्रश्रस्त्र द्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठ द्यद्ब1द्गद्यद्बद्धश्रश्रस्त्र द्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठ द्यद्ब1द्गद्यद्बद्धश्रश्रस्त्र द्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठ द्यद्ब1द्गद्यद्बद्धश्रश्रस्त्र द्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठ द्यद्ब1द्गद्यद्बद्धश्रश्रस्त्र द्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठ द्यद्ब1द्गद्यद्बद्धश्रश्रस्त्र द्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 08:41 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 08:41 PM (IST)
आजीविका मिशन की बैठक में लोन पासबुक वितरित
आजीविका मिशन की बैठक में लोन पासबुक वितरित

बलरामपुर : विकास खंड सभागार में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के समूहों की बैठक आयोजित की गई। खंड विकास अधिकारी सागर सिंह ने बताया कि 26 समूहों की सीसीएल, सात समूह को लोन पासबुक वितरित किया गया। एडीओ आइएसबी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि समूहों के माध्यम से लगभग 84 महिला परिवारों का जीविकोपार्जन किया जा रहा है। शाखा प्रबंधक नसीम हैदर रिजवी, प्रथमा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक कृष्ण बिहारी, पवन कुमार, राजेंद्र श्रीवास्तव, मनोज कुमार, केके गुप्त, एनके वर्मा व अभिषेक जायसवाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी