खंभे लगे नहीं ¨खचे तार, एक दशक से बिजली का इंतजार

संवादसूत्र, गौरा चौराहा (बलरामपुर) : सदर विकास खंड के ग्राम पंचायत जंबूदीप का विद्युतीकरण न होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। कई योजना में चयन होने के बाद भी ग्राम पंचायत रोशन नहीं हो सका है। करीब दस साल पूर्व वर्ष 200

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 10:12 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 10:12 PM (IST)
खंभे लगे नहीं ¨खचे तार, एक दशक से बिजली का इंतजार
खंभे लगे नहीं ¨खचे तार, एक दशक से बिजली का इंतजार

बलरामपुर:सदर विकास खंड के ग्राम पंचायत जंबूदीप का विद्युतीकरण न होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। कई योजना में चयन होने के बाद भी गांव रोशन नहीं हो सका है। अमरजीत, रामसेवक, लक्ष्यराम व अमरपाल ने बताया कि वर्ष 2008 में गांव में जगह-जगह पोल खड़े किए गए थे, लेकिन तार नहीं खींचा जा सका। जिससे ग्रामीण अब भी अंधेरे में रहने को विवश हैं। जबकि आसपास के गांवों बल्ब टिमटिमा रहे हैं। कहाकि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को बल्ब की रोशनी नसीब नहीं हो सकी है। कई बार जिला मुख्यालय पर शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिशासी अभियंता सुनील कुमार का कहना है कि जांच कराकर सौभाग्य योजना से गांव का विद्युतीकरण कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी