ईवीएम में कैद हुई सियासी किरदारों की किस्मत

रविवार सूरज की किरण के साथ उत्साह से लबरेज मतदाता बूथों पर जाकर वोटिग के लिए आतुर दिखे। भोर आठ बजे तक अधिकांश मतदान केंद्रों पर लंबी कतार लग गई थी। श्रावस्ती संसदीय क्षेत्र के 2177 बूथों पर मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। बलरामपुर जिले के गैंसड़ी तुलसीपुर सदर व श्रावस्ती जिले के भिनगा एवं श्रावस्ती विधानसभा में 19 लाख 14 हजार 361 मतदाताओं में से 51.4

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 May 2019 10:37 PM (IST) Updated:Mon, 13 May 2019 06:22 AM (IST)
ईवीएम में कैद हुई सियासी किरदारों की किस्मत
ईवीएम में कैद हुई सियासी किरदारों की किस्मत

बलरामपुर : रविवार को सूरज की किरण के साथ उत्साह से लबरेज मतदाता बूथों पर जाकर वोटिग के लिए आतुर दिखे। भोर आठ बजे तक अधिकांश मतदान केंद्रों पर लंबी कतार लग गई थी। श्रावस्ती संसदीय क्षेत्र के 2177 बूथों पर मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। बलरामपुर जिले के गैंसड़ी, तुलसीपुर, सदर व श्रावस्ती जिले के भिनगा एवं श्रावस्ती विधानसभा में 19 लाख 14 हजार 361 मतदाताओं में से 51.48 अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 2014 के लोकसभा चुनाव में 54.8 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिग की थी। भाजपा के दद्दन मिश्र, कांग्रेस के धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, गठबंधन के रामशिरोमणि वर्मा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के हाजी नब्बन खां, शिवसेना के रजवंत सिंह, किसान मजदूर संघर्ष पार्टी के हनोमान मिश्र, उग्रसेन सिंह, अर्जुन, बालमुकुंद व राजकुमार पांडेय कुल दस प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। उनके भाग्य का फैसला 23 मई को होगा।

ईवीएम में खराबी के कारण दस केंद्रों पर मतदान एक घंटे तक प्रभावित रहा। बलरामपुर के तुलसीपुर विधानसभा के फत्तेनगरा के लोगों ने बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर बहिष्कार कर रहे थे। जिसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णा करुणेश को मिलने पर उन्होंने अधिकारियों को भेज कर मतदान शुरू कराया। करीब एक बजे मतदान शुरू हुआ।

इनसेट :

संसदीय क्षेत्र श्रावस्ती में मतदाता :

-भिनगा - 3,75,864

-श्रावस्ती - 4,02,271

-तुलसीपुर - 3,68,772

-गैंसड़ी - 3,52,341

-बलरामपुर - 4,15,113

chat bot
आपका साथी