उधारी के अधिकारियों के भरोसे चल रहे सरकारी विभाग

सरकारी विभागों में अधिकारियों व कार्यालय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jul 2022 11:00 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jul 2022 11:00 PM (IST)
उधारी के अधिकारियों के भरोसे चल रहे सरकारी विभाग
उधारी के अधिकारियों के भरोसे चल रहे सरकारी विभाग

उधारी के अधिकारियों के भरोसे चल रहे सरकारी विभाग

बलरामपुर : सरकारी विभागों में अधिकारियों व कार्यालय सहायकों की कमी से योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारु रूप से नहीं हो पा रहा है। उधारी के अधिकारियों के सहारे विकास की गंगा बहाने का दावा किया जा रहा है। विभागों का अतिरिक्त प्रभार देख रहे अधिकारी न तो स्वतंत्र होकर अपने अधिकारों का प्रयोग कर पा रहे हैं और न ही लाभार्थियों के हितों से उनका कोई सरोकार है। ऐसे में योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को नहीं मिल पा रहा है। ऐसे चल रहा विभागों का कार्य : माध्यमिक शिक्षा विभाग में वित्त एवं लेखाधिकारी का पद करीब एक साल से रिक्त है। यहां बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी श्रवण कुमार सिंह को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कार्य अधिक होने के कारण राजकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के वेतन, पेंशन, भत्तों व अन्य देयकों के भुगतान में अक्सर विलंब हो जाता है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य का पद कई वर्षों से रिक्त है। सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा देवीपाटन मंडल गोंडा विनय मोहन, डायट प्राचार्य के दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। ऐसे में प्रशिक्षण संबंधित कार्यों के लिए उन्हें गोंडा से बलरामपुर आना पड़ता है। बाल विकास परियोजना अधिकारी देहात के रिक्त पद का अतिरिक्त प्रभार शहर परियोजना की सीडीपीओ शिवानी दुबे संभाल रहीं हैं। यहां तैनात रहे सीडीपीओ राकेश कुमार शर्मा का एक माह पहले गैर जनपद स्थानांतरण हो गया है। ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन, नौनिहालों, धात्री, गर्भवती व किशोरियों के लिए चल रहे कार्यक्रम प्रभावित हो रहे हैं। इन विभागों को मुखिया की दरकार : ग्रामीण क्षेत्र के बाशिंदों को शुद्ध पेयजल व सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की मंशा तार-तार हो रही है। अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण पद का दायित्व गोंडा के मुकीम अहमद संभाल रहे हैं। दो जनपदों की दौड़ होने से परियोजनाओं के संचालन में सहायक व अवर अभियंता जमकर मनमानी कर रहे हैं। लोक निर्माण विभाग इंडो नेपाल बार्डर व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिशासी अभियंता के पद भी रिक्त चल रहे हैं। इन दोनों खंडों का अतिरिक्त प्रभार निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार राकेश देख रहे हैं। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के सेवानिवृत्त होने के बाद यहां का अतिरिक्त प्रभार जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आशीष द्विवेदी संभाल रहे हैं। साथ ही वह अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का भी जिम्मा संभाल रहे हैं। अधिकारियों की तैनाती न होने से योजनाएं भगवान भरोसे चल रही हैं।

chat bot
आपका साथी