ट्रक मालिकों ने डंपिग लाइसेंस रद करने की लगाई गुहार

चार माह पहले जितने बालू पर लाइसेंस जारी किया गया था। वह अभी तक डंप ही दिखाया जा रहा है। जांच कर डंपिग लाइसेंस रद्?द किया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 09:03 PM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 09:03 PM (IST)
ट्रक मालिकों ने डंपिग लाइसेंस रद करने की लगाई गुहार
ट्रक मालिकों ने डंपिग लाइसेंस रद करने की लगाई गुहार

बलरामपुर : ट्रक ओनर्स ऑपरेटर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिले में पहाड़ी नालों व राप्ती नदी में हो रहे अवैध खनन को रोकने का मांग पत्र जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दिया। जिसमें एक सप्ताह में ओवरलोडिग न बंद व चार माह पुराने डंपिग लाइसेंस को निरस्त न होने पर कलेक्ट्रेट गेट के सामने अनिश्चित कालीन धरना शुरू करने की चेतावनी दी है।

एसोसिएशन अध्यक्ष अंकित सिंह ने कहाकि पहाड़ी नाला व नदी में बालू का अवैध खनन होने से प्राकृतिक स्वरूप बदलता जा रहा है। खनिज संपदा का भी नुकसान हो रहा है। इसका असर जिले वासियों पर सीधे पड़ता है। जिले के ट्रक मालिकों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। क्योंकि ट्राली पर क्षमता से अधिक बालू लादा जा रहा है। जिससे ट्रक मालिकों को भाड़ा नहीं मिलता है। ट्रक खड़ा कर दिया गया है। विनोद पांडेय ने कहाकि तुलसीपुर व बहराइच मार्ग पर बालू व अन्य सामग्री अधिक लाद कर वाहन निकलते हैं। जिसे जिम्मेदार अफसर नहीं रोक रहे हैं। रिकू मिश्र ने कहाकि डंपिग लाइसेंस की आड़ में अवैध खनन किया जा रहा है। चार माह पहले जितने बालू पर लाइसेंस जारी किया गया था। वह अभी तक डंप ही दिखाया जा रहा है। जांच कर डंपिग लाइसेंस रद्द किया जाए। जिससे सरकार को राजस्व का चूना न लगे। यदि उक्त मांगों पर विचार नहीं किया गया तो अनिश्चित कालीन आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। रवि सिंह, मिथलेश पांडेय, सोनू सिंह, अशोक, मसीहुल, कल्लू, नंदलाल पांडेय, बाबा गोसाई, विकास, अजीत मिश्र, सईद, मुक्तार, गिरीश वर्मा व जान मुहम्मद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी