200 मजरों के बा¨शदों को बिजली की दरकार

बलरामपुर : सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद अधिकारी गांवों को रोशन में दिलचस्पी नहीं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 12:10 AM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 12:10 AM (IST)
200 मजरों के बा¨शदों को बिजली की दरकार
200 मजरों के बा¨शदों को बिजली की दरकार

बलरामपुर : सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद अधिकारी गांवों को रोशन में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। जिससे क्षेत्र के अधिकांश गांव को बिजली से रोशन नहीं किया जा सका। वहीं विद्युत विभाग जिले में प्रधानमंत्री सहज हर घर बिजली सौभाग्य योजना के तहत शत प्रतिशत गरीब परिवारों को बिजली कनेक्शन देने का दम भर रहा है जबकि ब्लॉक के करीब 200 मजरों में अब तक बिजली नहीं पहुंच सकी है। कुछ गांव ऐसे हैं जहां पर विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर रखवा दिए गए हैं लेकिन, अभी तक ग्रामीणों को बिजली मुहैया नहीं हो सकी। क्षेत्र के मुजेहना ग्रामसभा के मेडुकडीह गांव में दो माह से आधे गांव में विद्युत पोल, खंभा व ट्रांसफार्मर लगाया गया है लेकिन ग्रामीणों को कनेक्शन नहीं मिल पाया है। ग्रामीण समीउल्ला, रियाजुद्दीन, कमरुद्दीन, मोहम्मद अहमद, हसन मोहम्मद व चंद्रिका ने बताया गांव में खंभे लगाकर छोड़ दिया गया है।तार नहीं खींचा जा सका है। गांव में कुछ लोग बांस-बल्ली के सहारे अपने घरों को रोशन कर रहे हैं। बावजूद इसके विभागीय अधिकारी गांव की सुधि लेने के लिए धरातल पर उतरने की जहमत नहीं उठा रहे हैं। अधिशासी अभियंता जयपाल ¨सह परिहार का कहना है कि जिन गांवों में कनेक्शन नहीं हो पाया है। उन गांवों में शीघ्र ही विद्युतीकरण करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी