खंभे पर चढ़े संविदा बिजली कर्मी की करंट लगने से मौत

-जोडग्गा पोखरा मध्यनगर में खंभे पर फाल्ट ठीक करते समय बहाल हुई बिजली

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 09:55 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 09:55 PM (IST)
खंभे पर चढ़े संविदा बिजली कर्मी की करंट लगने से मौत
खंभे पर चढ़े संविदा बिजली कर्मी की करंट लगने से मौत

बलरामपुर :

विद्युत उपकेंद्र तुलसीपुर अंतर्गत जोडग्गा पोखरा मध्यनगर में खंभे पर फाल्ट ठीक करते समय आपूर्ति बहाल हो जाने से संविदा बिजलीकर्मी शाहबान निवासी चैनपुर की मौत हो गई। उधर ललिया थाना क्षेत्र के उधर ललिया थाना क्षेत्र के करमैती गांव में हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से राजू वर्मा, कीमती लाल, विश्वनाथ व अब्दुल रहमान मामूली रूप से झुलस गए। जिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।

बताया जाता है कि वह विद्युत लाइन में आई की खराबी दुरुस्त करने के लिए खंभे पर चढ़ा था। इसी बीच बिजली आपूर्ति बहाल हो जाने से करंट की चपेट में आ गया। पुलिस ने खंभे पर लटकते शव को नीचे उतारा। प्रभारी निरीक्षक वकील पांडेय का कहना है कि मृतक बिजलीकर्मी के परिवारजन ने अब तक कोई तहरीर नहीं दी है। जेई संतोष कुमार मौर्य ने बताया कि तार जोड़ते समय आपूर्ति कैसे बहाल हुई, इसकी जांच कराई जा रही है। दूसरी तरफ ललिया थाना क्षेत्र के करमैती गांव में हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से राजू वर्मा, कीमती लाल, विश्वनाथ व अब्दुल रहमान मामूली रूप से झुलस गए। बताया जाता है कि सभी अपना मोबाइल चार्ज कर रहे थे, जो हाई वोल्टेज की चपेट में आ गए। इससे नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर बांस-बल्ली लगाकर विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। जेई विकास चंद्र ने बताया कि गांव में 11 हजार हाईटेंशन तार के नीचे जाल लगवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी