नर्स को फटकार, चीफ फार्मासिस्ट से स्पष्टीकरण

बलरामपुर: बुधवार प्रात: साढ़े सात बजे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. यूके वर्मा के औचक निरीक्षण में पहुंचत

By Edited By: Publish:Wed, 29 Oct 2014 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 29 Oct 2014 11:28 PM (IST)
नर्स को फटकार, चीफ फार्मासिस्ट से स्पष्टीकरण

बलरामपुर: बुधवार प्रात: साढ़े सात बजे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. यूके वर्मा के औचक निरीक्षण में पहुंचते ही गैंसड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप मच गया। इस क्रम में उन्होंने ड्यूटी के दौरान छुट्टी दिखाने वाले स्टाफ नर्स पर कड़ी नाराजगी जताते हुए चीफ फार्मासिस्ट रमाकांत से छुट्टी के बाबत स्पष्टीकरण मांगा और इमरजेंसी ड्यूटी की उपस्थिति पंजिका बनाने का सख्त निर्देश दिया।

सोमवार को दैनिक जागरण में प्रकाशित 'प्रसव के दर्द से छटपटाती रही महिला' शीर्घक की खबर को संज्ञान में लेकर बुधवार को बीमार अस्पताल का उपचार करने प्रात: 7.50 बजे सीएचसी पहुंचे सीएमओ परिसर की दशा देखकर सन्न रहे गए। उतरते ही उन्होंने कहा उफ! ये अस्पताल है। इसके बाद ओपीडी कक्ष में पहुंचकर उन्होंने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया जिसमें स्टाफ नर्स, आयुष चिकित्सक के 22 से 24 तक की स्टेशन छुट्टी को निरस्त करते हुए वेतन काटने की बात कही और छुट्टी किसके द्वारा जारी किया गया इसके लिए फार्मासिस्ट रमाकांत से लिखित रूप से स्पष्टीकरण लिया। स्टाफ नर्स प्रतिभा शुक्ला सीएमओ को अवगत कराती है कि रविवार को जब प्रसव पीड़ित महिला का इलाज नहीं हो सका था उस दौरान चंद्रावती की ड्यूटी थी। इस बारे में सीएमओ ने चंद्रावती से पूछताछ की और कार्रवाई की बात कहकर फटकार लगाई। लगभग एक घंटे तक मौजूद सीएमओ ने सुरक्षित प्रसव पर जोर देते हुए सभी स्टाफ नर्स को निर्देशित किया कि जबतक दूसरे पारी की स्टाफ नर्स ड्यूटी न पर आ जाए तब तक वे लेबर रूम न छोड़ें। इसके लिए एएनएम अमरावती को लेबर रूम इंचार्ज अधिकृत करते हुए सभी स्टाफ नर्स की मानीटरिंग के लिए निर्देशित किया। प्रतिभा शुक्ला को अस्पताल परिसर में आवास दिलाने व बंद चल रहे एएनएम मंगला का आवास खाली कराने के लिए चीफ फार्मासिस्ट रमाकांत को निर्देशित करते हुए कहा कि इमरजेंसी ड्यूटी उपस्थिति पंजिका बनाकर नियमित रूप से सभी की ड्यूटी लगाई जाए। निरीक्षण के क्रम में डॉ. वर्मा ने गैंसड़ी पचपेड़वा सीएचसी का नियमित मानीटरिंग करने की भी बात कही है।

chat bot
आपका साथी