डिप का एप्रोच क्षतिग्रस्त, आवागमन ठप

बलरामपुर : जैतापुर-पचपेड़वा मार्ग पर स्थित बसंतपुर डिप पर बने पुल का एप्रोच क्षतिग्रस्त हो गया ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 11:02 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 11:02 PM (IST)
डिप का एप्रोच क्षतिग्रस्त, आवागमन ठप
डिप का एप्रोच क्षतिग्रस्त, आवागमन ठप

बलरामपुर : जैतापुर-पचपेड़वा मार्ग पर स्थित बसंतपुर डिप पर बने पुल का एप्रोच क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे राहगीरों का आवागमन बाधित हो गया है। मार्ग की गिट्टियां उजड़ गई है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। जिससे पुल को पार करते समय वाहन पलट जाते हैं। बावजूद इसके एप्रोच का मरम्मत नहीं कराया जा रहा है। जिससे लोगों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। शिशुपाल यादव, बलराम पांडेय, अनुज मिश्र, प्रधान जमाल खान, विजयपाल मौर्य ने बताया कि इस मार्ग पर शुक्रवार को एक ट्रक आठ घंटे फंसा रहा। वहीं शाम को उतरौला से पचपेड़वा आ रहे प्रदीप ¨सह व गुड्डू यादव दोनों बाइक सवार गिर गए। विश्वपाल यादव, रामकरन, गुड्डू तिवारी, महेश यादव, ¨चकू ने बताया सड़क निर्माण से लेकर पुल निर्माण तक मानक विहीन कार्य किया जा रहा है। जिससे हल्की बारिश में सड़कें टूटकर क्षतिग्रस्त हो जाती है। यह मार्ग पचपेड़वा से उतरौला, रेहरा, मनकापुर, फैजाबाद व अयोध्या को जोड़ने वाला सीधा व कम दूरी का रास्ता है। जिससे राहगीर आसानी से इन क्षेत्रों तक पहुंच जाते हैं। स्थानीय लोगों ने पुल के एप्रोच मार्ग की मरम्मत करवाने की मांग डीएम से की है।

chat bot
आपका साथी