22 घंटे बाधित रहीं बीएसएनएल की सेवाएं

बलरामपुर : जिले में भारत संचार निगम लिमिटेड की सेवाएं करीब 22 घंटे बाधित रहने से उपभोक्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Jul 2018 11:50 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jul 2018 11:50 PM (IST)
22 घंटे बाधित रहीं बीएसएनएल की सेवाएं
22 घंटे बाधित रहीं बीएसएनएल की सेवाएं

बलरामपुर : जिले में भारत संचार निगम लिमिटेड की सेवाएं करीब 22 घंटे बाधित रहने से उपभोक्ता हलकान रहे। मोबाइल व ब्राडबैंड सेवाएं बाधित हो जाने से लोगों का संपर्क एक-दूसरे से कट गया। साथ ही सरकारी व निजी कार्यालयों में इंटरनेट पर आधारित कामकाज ठप रहे।

शनिवार अपराह्न करीब तीन बजे अचानक बीएसएनल का नेटवर्क चला गया। जिससे मोबाइल सेवाएं ठप हो गईं। उपभोक्ता नेटवर्क आने का इंतजार करते रहे लेकिन, सिग्नल नहीं आया। जिससे लोगों का संपर्क एक-दूसरे से कट गया और मोबाइल खिलौना बनकर रह गए। साथ ही ब्राडबैंड सेवाएं भी ध्वस्त हो गईं। जिससे सरकारी विभागों, निजी कार्यालयों व जनसेवा केंद्रों समेत अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर इंटरनेट से संचालित कामकाज ठप हो गए। उपभोक्ता पूरी रात नेटवर्क के इंतजार में मोबाइल ताकते रहे लेकिन, नेटवर्क नहीं आया। रविवार को भी सुबह नेटवर्क न आने से उपभोक्ताओं में नाराजगी दिखे। सभी बीएसएनएल को उलाहना देते रहे। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मोबाइल में सिग्नल आने पर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। एसडीई फोनस शरद यादव ने बताया कि गोंडा मार्ग पर केबल कट जाने से सेवाएं बांधित हो गई थी। जिसे ठीक कराने में समय लगा।

chat bot
आपका साथी