सड़क पर गड्ढे बेहिसाब, अफसरों को बजट की आस

ढ्डड्डस्त्र ह्मश्रड्डस्त्र श्चद्गश्रश्चद्यद्ग ह्लह्मश्रह्वढ्डद्यद्गस्त्र ढ्डड्डस्त्र ह्मश्रड्डस्त्र श्चद्गश्रश्चद्यद्ग ह्लह्मश्रह्वढ्डद्यद्गस्त्र ढ्डड्डस्त्र ह्मश्रड्डस्त्र श्चद्गश्रश्चद्यद्ग ह्लह्मश्रह्वढ्डद्यद्गस्त्र ढ्डड्डस्त्र ह्मश्रड्डस्त्र श्चद्गश्रश्चद्यद्ग ह्लह्मश्रह्वढ्डद्यद्गस्त्र ढ्डड्डस्त्र ह्मश्रड्डस्त्र श्चद्गश्रश्चद्यद्ग ह्लह्मश्रह्वढ्डद्यद्गस्त्र ढ्डड्डस्त्र ह्मश्रड्डस्त्र श्चद्गश्रश्चद्यद्ग ह्लह्मश्रह्वढ्डद्यद्गस्त्र ढ्डड्डस्त्र ह्मश्रड्डस्त्र श्चद्गश्रश्चद्यद्ग ह्लह्मश्रह्वढ्डद्यद्गस्त्र ढ्डड्डस्त्र ह्मश्रड्डस्त्र श्चद्गश्रश्चद्यद्ग ह्लह्मश्रह्वढ्डद्यद्गस्त्र ढ्डड्डस्त्र ह्मश्रड्डस्त्र श्चद्गश्रश्चद्यद्ग ह्लह्मश्रह्वढ्डद्यद्गस्त्र ढ्डड्डस्त्र ह्मश्रड्डस्त्र श्चद्गश्रश्चद्यद्ग ह्लह्मश्रह्वढ्डद्यद्गस्त्र ढ्डड्डस्त्र ह्मश्रड्डस्त्र श्चद्गश्रश्चद्यद्ग ह्लह्मश्रह्वढ्डद्यद्गस्त्र ढ्डड्डस्त्र ह्मश्रड्डस्त्र श्चद्गश्रश्चद्यद्ग ह्लह्मश्रह्वढ्डद्यद्गस्त्र ढ्डड्डस्त्र ह्मश्रड्डस्त्र श्चद्गश्रश्चद्यद्ग ह्लह्मश्रह्वढ्डद्यद्गस्त्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Dec 2019 09:55 PM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 06:11 AM (IST)
सड़क पर गड्ढे बेहिसाब, अफसरों को बजट की आस
सड़क पर गड्ढे बेहिसाब, अफसरों को बजट की आस

बलरामपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरमान के बाद भी सड़कों को गड्ढामुक्त नहीं किया जा सका। अफसर बजट की आस में हाथ पर हाथ बैठे हैं। जिससे राहगीरों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। गैंसड़ी बौद्ध परिपथ मार्ग से गैंसड़ी रेलवे स्टेशन तक मार्ग का पुरसाहाल नहीं है। गैंसड़ी निवासी मोहम्मद मुनव्वर ने बताया कि इस मार्ग पर विकास खंड कार्यालय, ब्लॉक संसाधन केंद्र, रेलवे स्टेशन, सहकारी समिति, राजकीय इंटर कॉलेज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, पशु चिकित्सालय व कृषि बीज गोदाम स्थित है। बावजूद इसके सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। बेहिसाब गड्ढे होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मकसूद ने बतायाकि रात में लोग बाइक से गिरकर चोटिल हो जाते हैं। श्रीदत्तगंज: बलरामपुर-उतरौला मार्ग से श्रीदत्तगंज बाजार को जाने वाली सड़क पर बोल्डर बिछाकर छोड़ दिए गए हैं। लेपन न होने से राहगीर चोटिल हो रहे हैं। बाजार निवासी अरविद, दीनदयाल का कहना है कि मुख्य सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर पड़े होने से पैदल चलना दूभर है। मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग मेघ प्रकाश का कहना है कि शीघ्र ही मार्गों को दुरूस्त कर लिया जाएगा। राहगीरों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी